बालाघाट। हत्या के आरोपी को कोतवाली पुलिस नें किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार
बालाघाट। नगर में शुक्रवार की सुबह एक युवक को बीयर की बोतल फोड़कर गले में वार कर हत्या करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 13 बूढ़ी बालाघाट निवासी संजना सिंगमारे के पति अनुराग मिश्रा ने करीब छ: माह पूर्व अमन तिवारी से 30,000/- रुपये उधार लिये थे। उधारी के पैसे वापस करने की बात को लेकर अमन तिवारी द्वारा इसके पति अनुराग मिश्रा को सुबह करीबन 9.30 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो एस्प्लेण्डर क्र. एमपी 507451 से मोबाईल टावर के नीचे ले जाकर पैसे वापस करने की बात को लेकर गंदी गंदी अश्लिल गाली देकर पास में रखी बीयर की बाटल को तोड़कर अनुराग मिश्रा के गले के नीचे मारकर हत्या कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बालाघाट में अपराध क्र. 262/2023 धारा 294, 302 भादवि की कायम कर विवेचना में लिया गया गया। पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अजुल अयंक मिश्रा के सक्रिय मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कमलसिंह गेहलोत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के भीतर आरोपी अमन तिवारी को गिरफ्तार किया गया एवं जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह गेहलोत, उनि महेश शर्मा, उनि अमित गौतम, सउनि प्रभुदयाल कानतोड़े, सउनि भिमेश्वर पारधी, प्रआर हेमराज बोरीकर, आर. गजेन्द्र माटे, आर. शैलेष गौतम सहित थाना कोतवाली बालाघाट स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।