कटंगी। जनपद पंचायत कटंगी क्षेत्र क्रमांक 2 महकेपार के जनपद सदस्य विनोद पंचभाई ने गांव की पेयजल की ज्वलंत समस्या और पंचायत सचिव की गैरमौजूदगी के कारण ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों को लेकर जनपद पंचायत कटंगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक कर्पे से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा है साथ ही दोनों समस्याओं पर शीघ्र निराकरण करने की मांग रखी है। जनपद सदस्य ने अपने पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत महकेपार में बीते 24 माह से जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना का कार्य बेहद ही कच्छप गति से चल रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण योजना का समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जनपद सदस्य के मुताबिक महकेपार में पहले से ही पेयजल योजना का संचालन हो रहा था लेकिन नई पेयजल योजना को इससे जोडऩे में तकनीकि और भौगोलिक अनदेखी की गई। जिससे ना सिर्फ नई अधूरी पड़ी है बल्कि बल्कि पुरानी नल जल योजना भी प्रभावित होने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में भूमिगत जल का टीडीएस बहुत अधिक है इसलिए ग्रामीण जनता को बीमारियां हो रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत भी करवाया गया लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात रहे कि हर घर नल योजना की पाइप लाइन का विस्तार करने के लिए गांवों में सीसी सड़कों को तोड़ा गया जिनकी मरम्मत भी ठेकेदार ने आज तक नहीं करवाई है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और छुटमुट सड़क हादसे भी आए दिन होते ही रहते है।
     जनपद पंचायत सदस्य विनोद पंचभाई ने अपने दूसरे शिकायत पत्र में ग्राम पंचायत महकेपार सचिव मनोज श्रीपात्रे के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने की मांग रखी है। जनपद सदस्य ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि पंचायत सचिव पंचायत मुख्यालय में नहीं रहते वह 35 किमी। दूर अनुविभाग मुख्यालय कटंगी से आना-जाना करते है ऐसे में समय पर पंचायत नहीं पहुंच पाते और अनुपस्थित रहते है और कई बार छुट्टी लेते है। जिससे ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य शासकीय कार्यों को करवाने के लिए परेशान होते है। जनपद पंचायत सदस्य ने सीईओ से तत्काल दोनों ही शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी है।