बालाघाट, कटंगी। घर से बाइक उठाकर अपने छोटे और चचेरे भाई के साथ घूमने निकले 18 वर्षीय नवयुवक की भीषण सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि 07 वर्षीय छोटे भाई को गंभीर और 14 वर्षीय चचेरे भाई को सिर और पैर में चोट आई है। सडक़ किनारे पेड़ से सीधे बाइक के जाकर टकराने की वजह यह भीषण सडक़ हादसा हुआ है। दोनों ही घायलों का सरकारी अस्पताल कटंगी में उपचार जारी है। सडक़ हादसा तिरोड़ी थाना क्षेत्र के बोरीखेडा से लिंगापौनार मुख्य सडक़ मार्ग में मोड़ाई पर हुआ है। मिली जानकारी अनुसार चांदाडोह निवासी परदेसी पन्द्रे का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन पन्द्रे अपने 07 वर्षीय छोटे भाई आशीष और 14 वर्षीय चचेरे भाई रामप्रसाद पिता लोचन लाल पन्द्रे के साथ घूमने के लिए निकले थे। बाइक अर्जुन चला रहा था। जिसने बाइक को तेज रफ्तार से चलाते हुए सडक़ किनारे पेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे अर्जुन पन्द्रे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सडक़ हादसा शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे के आस-पास हुआ है। सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 मौके पर पहुंची। जिसने घायलों को सीधे अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। वहीं सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही तिरोड़ी पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना शुरू कर दी है। वहीं मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सडक़ हादसे में अर्जुन की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं गांव में मातम छा गया है। चर्चा है कि घर पर कोई नहीं था इसी का फायदा उठाकर अर्जुन ने अपने घर की बाइक की चाबी उठाई और अपने दोनों छोटे भाईयों को साथ लेकर घूमने के लिए निकल गया। परिजनों को इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि तीनों घूमने के लिए निकले है। सडक़ हादसे की सूचना मिलने पर उन्हें इस बात की जानकारी मिली।