कटंगी।  शहर के कतरकना मार्ग स्थित पवार मंगल भवन में कटंगी, तिरोड़ी एवं कटोरी भाजपा मंडल के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार 1 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई इस मौके पर भाजपा के तीनों मंडल के अध्यक्ष के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे । इन सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि  सी टी रवि के समक्ष भाजपा के प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी को जिताने  का संकल्प  लिया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सिटी रवि ने  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  चुनाव  जितने का मूल मंत्र  दिया। संगठन, नेतृत्व, वातावरण, समन्वय आदि विषयो पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर उन्हे भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने का संकल्प दिलाया ।  उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन में रहकर संगठन के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का वातावरण तैयार करने की सीख भी उन्होंने दी बूथ कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का वातावरण  तैयार करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी  दिया उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया   सभी अच्छे कार्यों के कारण ही हमारी जीत का वातावरण तैयार होगा  हम सभी  कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वातावरण तैयार कर प्रत्याशी के लिए विजय का रास्ता तैयार करना होगा। विधानसभा कटंगी  भाजपा के  प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी ने  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री  सी टी रवि भाई साहब के आशीर्वाद से हम बालाघाट जिले की छह विधानसभा सीट जीतेंगे ऐसा मेरा विश्वास है  आप सभी ने मुझ पर विश्वास कर भाजपा का प्रत्याशी बनाने का अवसर दिया है आप सबके विश्वास पर मैं खरा उतरकर कटंगी विधानसभा सीट को जीतने का संकल्प भी लेता हूं मेरी छवि एक समाजसेवी के तौर पर आप सभी कार्यकर्ताओं के बीच में रही है चुनाव जीतने के बाद भी मेरी  छवि आप सभी कार्यकर्ताओं के बीच समाजसेवी के रूप में ही मौजूद रहेगी ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हमारा प्रथम संकल्प है विधानसभा  क्षेत्र के  हर खेत में बिजली, एवं हर खेत में पानी पहुंचाने के इस संकल्प के साथ क्षेत्र के किसानों के बीच हम जायेंगे । साथ ही साथ  क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए भी योजनाओ का  क्रियान्वयन करना हमारी नैतिक जवाबदारी होंगी  इन योजनाओं को धरातल  पर लाकर उसका क्रियान्वन करना यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिससे हम बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करा सके । इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल एवं संजय मिश्रा ने भी  कटंगी, तिरोडी, एवं कटोरी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सभी का मार्गदर्शन किया।