बालाघाट। थाना परिसर कटंगी में शुक्रवार को पत्रकारों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों  की उपस्थिति में नवागत थाना प्रभारी जयंत मर्सकोल्हे का जोरदार स्वागत किया गया वही पूर्व थाना प्रभारी अमित सारस्वत का थाना लांजी स्थानांतरण होने पर थाना परिवार एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा  भावभीनी बिदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई है   । शुक्रवार 1 सितंबर को नवागत थाना प्रभारी जयंत मर्सकोल्हे ने अपना नवीन पदभार  थाना कटंगी में  ग्रहण कर लिया इस दौरान एसडीओपी माणकमणि कुमावत,पूर्व थाना प्रभारी अमित सारस्वत के अलावा थाने  में तैनात समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा नवागत थाना प्रभारी को फूल  मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया गया उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा भी उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान नवागत थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा वे क्षेत्र में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ  सभी नागरिकों के सहयोग से निष्पक्ष न्याय, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के साथ साथ सभीं को सुरक्षा का विश्वास भी  दिलाया है। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी द्वारा पूर्व थाना प्रभारी का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया उनके  द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों की प्रसंसा करते हुए फूल मालाएं पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भाव भीनी विदाई दी गई एसडीओपी माणकमणि कुमावत, ने कहा शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है इसी व्यवस्था के तहत पूर्व थाना प्रभारी का स्थानांतरण लांजी थाना किया गया है लगभग एक वर्ष से अधिक समय से वे कटंगी थाना में पदस्थ थे उनके द्वारा अनेक सरहनीय कार्य किए गए है पुरे थाना परिसर में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया जिसका वे सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर भविष्य में भी अनुसरण करेंगी इसके अलावा उन्होंने चालान के कार्य, अपराधो में कमी आदि अनेक कार्य किए है हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। पूर्व थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कार्य करने के दौरान मुझे हमेशा वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिला इसके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों व क्षेत्रीय नागरिकों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। पुलिस ने जो अच्छा कार्य किया है वह सभी साथियों के सहयोग से किया है। पुलिस तभी बेहतर कार्य कर सकती है जब उसे आम जनों का सहयोग मिले। मैंने अपने कार्यकाल में  क्षेत्र में अपराध व असमाजिक तत्वों पर नियंत्रण का प्रयास किया जिसमें  हमे वरिष्ठ अधिकारियों का भरपर सहयोग मिला है।