बालाघाट। वैनगंगा पुल के गड्ढों ने बढ़ाई परेशानी
सड़क विकास निगम की पहुंची टीम ने किया था पुल का सर्वे
बालाघाट। जिला मुख्यालय में वारासिवनी लालबर्रा मार्ग पर स्थित वैनगंगा नदी का पुल जिसे वैनगंगा पुल के नाम से जाना जाता है इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। इन गड्ढों के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं उसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य करने की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपको बताएं कि इस पुल को बने हुए करीब 45 वर्ष हो चुके हैं तथा पुल की आयु करीब 50 वर्ष की होती है उसको देखते हुए पुल की सेफ्टी ऑडिट करने के लिए मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा शासन को पत्र लिखा गया था, जिस पर दिल्ली एवं भोपाल से पहुंची टीम द्वारा इस पुल का विस्तृत रूप से सेफ्टी ऑडिट पूर्व में किया गया ताकि इस पुल के बारे में जानकारी प्रशासनिक अमले को एवं जिले की जनता को लग सके कि यह पुल कितना सुरक्षित है।
जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है इस पुल को
वैनगंगा नदी के पुल को इसलिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह वैनगंगा पुल बालाघाट जिले को सीधे सिवनी जिले से और छिंदवाड़ा जिले से जोड़ता है, साथ ही दूसरी ओर यह वारासिवनी से तुमसर मार्ग होने से नागपुर के लिए भी सीधा मार्ग है, यही कारण है कि इस मार्ग पर हर समय आवागमन जारी रहता है। बालाघाट जिले का सीधा संपर्क जबलपुर से ही होता है अधिकांश अखबार जबलपुर छिंदवाड़ा से आते हैं इसलिए यह मार्ग आवागमन की दृष्टि से विशेष स्थान रखता है।
बहुत ज्यादा हो चुके हैं गड्ढे
वैनगंगा नदी पर पहले भी गड्ढे हुआ करते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से बहुत अधिक गड्ढे हो चुके हैं जिसके कारण आए दिन लोग उन गड्ढों के कारण परेशान होते हैं कई बार दो पहिया वाहन गिरने की स्थिति में आ जाते हैं। इन गड्ढों में पानी भर जाने से बरसात के समय में लोग ज्यादा परेशान होते है, यह समस्या काफी समय से है इसके बावजूद भी विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य कराने रुचि नहीं ली जा रही है। इससे ऐसा लगता है जैसे कोई घटना होने का इंतजार किया जा रहा हो।
कभी भी हो सकती है घटना = गौरीशंकर मोरे
वार्ड नंबर 1 भटेरा चौकी निवासी गौरीशंकर मोरे ने बताया कि इस पुल में आवागमन अधिक रहता है, ऐसे पुल पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है। कई बार लोग गड्ढों के कारण गिर जाते है इसके मेंटनेंस कार्य की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियो द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जल्द मेंटेनेंस कार्य कराया जायेगा = दीपक आड़े
इसके संबंध में चर्चा करने पर सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक दीपक आड़े ने बताया कि वैनगंगा पुल पर जल्द ही मेंटेनेंस कार्य कराया जायेगा। पूर्व में कुछ अधिक स्थिति खराब थी जिसको ध्यान देकर सुधार कार्य कराए थे। पुनः मेंटेनेंस कार्य जल्द कराएंगे।