बालाघाट। 14 लाख ईनामी नक्सली ढेर
बालाघाट। जिनक्सली ले में पुलिस को लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में सफलता मिल रही है, वहीं एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ में 14 लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोनगुड्डा अंतर्गत कोदापार के जंगल में सर्चिंग के दौरान पुलिस व नक्सली आमने-सामने हो गए जहां नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 14 लाख के इनामी नक्सली बस्तर निवासी कमलू को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
वहीं पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शुक्रवार की सुबह रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर सोंगुद्दा के जंगल में एसओजी बिरसा हॉक फ़ोर्स को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने हॉक फ़ोर्स पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में जवानो ने 1 नक्सली को मार गिराया है और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है जंगल में सघन तलाश जारी है, घटना स्थल पर आईजीपी बालाघाट संजय, एसपी बालाघाट समीर सौरभ और सीईओहॉक मौजूद है। मारे गये नक्सली कमलुन उम्र 25 वर्ष निवासी बीजापुर से एक राइफ़ल बरामद हुई है, जो टाडा देडेकासा दलम का सक्रिय सदस्य था और उस पर 14 लाख का इनाम था।