बालाघाट। दूसरे दिन भी नहीं सुलझी मृतक युवराज की हत्या की गुत्थी
बालाघाट। नगर के वार्ड क्रमांक 21 सोगापथ रोड पर 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत की गुत्थी दो दिन बाद भी नहीं सुलझ पाई है। मृतक युवराज पिता अर्जुनसिंह राठौर का शव 17 नवंबर की रात उसी घर की छत पर मिला था, जहां उसकी प्रेमिका पूजा शर्मा किराये से रहती थी। हत्या और आत्महत्या की अटकलों के बीच रविवार को मृतक के स्वजनों ने कोतवाली पहुंचकर हत्या का प्रकरण दर्ज कर फरार प्रेमिका को गिरफ्तार करने की मांग रखी। रविवार को दिनभर इस मामले में पुलिस द्वारा चार संदेहियों को हिरासत में लेने की चर्चा रही। इसके अलावा स्वजनों को सूचना मिली है कि मृतक युवराज की प्रेमिका पूजा शर्मा को गोंदिया में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन कोतवाली पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेने या पूजा शर्मा की गिरफ्तारी से जुड़ी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
मृतक के भाई को धमकी दे रही प्रेमिका की मां
युवराज की हत्या होने का दावा करते हुए आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग लेकर कोतवाली पहुंचे मृतक के भाई दुर्गेश ने बताया कि घटना के दूसरे दिन यानी शनिवार की रात पूजा शर्मा की मां ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। दुर्गेश ने आगे बताया कि पूजा शर्मा और उसके भाई युवराज का प्रेम संबंध था। पूजा, युवराज पर शादी करने या पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी। पूजा और उसका परिवार लंबे समय से हमें अपनी मांग मंगवाने के लिए दबाव बना रहा है। युवराज की हत्या हुई है और हत्या के दौरान एक से अधिक लोग थे।
पूजा ने बोला दीवार फांदकर आओ और बेटे की लाश ले जाओ
चर्चा के दौरान मृतक युवराज की मां संतोषी बाई राठौर ने बताया कि 17 नवंबर की रात पूजा ने उसे फोन करके कहा कि तुम्हारे बेटे की माैत हो गई है। लाश लेने चुपचाप आना और घर पर तमाशा मत करना। घर के पीछे की दीवार फांदकर आना और दीवार से ही बेटे की लाश लेकर चले जाना। यहां हंगामा मत करना, वरना मकान मालिक मुझे घर से निकाल देगा। संतोषी बाई ने बताया कि इससे पहले भी पूजा और उसका परिवार हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि घटना स्थल पर मिले साक्ष्य बताते हैं कि युवराज की हत्या हुई है। मृतक के स्वजनों ने पुलिस से फरार पूजा शर्मा को गिरफ्तार कर उससे सच उगलवाने और युवराज को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इनका कहना है
पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवराज की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की थी। संदेहियों को हिरासत में लेने या गोंदिया से पूजा शर्मा की गिरफ्तारी की बातें आधारहीन हैं। पुलिस पूजा शर्मा की तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूजा शर्मा के कथन के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी।
प्रकाश वास्कले, निरीक्षक, कोतवाली बालाघाट