बालाघाट। जिले के श्याम बिहारी वर्मा उत्कृष्ट मैदान में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित गौरव यात्रा व प्रधानमंत्री के नौ वर्ष पूर्ण होने पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आयोजित सभा में उमड़ा जन सैलाब का फायदा चोरो ने उठाया है। यहां पर कुछ महिलाएं व पुरुष चोरी की वारदात का शिकार हो गए है। हालांकि पुलिस ने मैदान से करीब चार महिलाओं को चोरी के शक पर पकड़ा है। जिनसे पूछताछ भी की जा रही है।
पानी व मठा की भीड़ में हुई चोरी चोरी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पानी व मठा वितरण का कार्य किया जा रहा था। यहां पर पहुंचने के दौरान बड़ी भीड़ थी। इसी दौरान ग्राम चनेवाड़ा से पहुंची उर्मिला बाई पति शंकरलाल ठाकरे उम्र करीब 55 वर्ष के गले से सोने का मंगलसूत्र चूरा लिया गया। इसी प्रकार लालबर्रा पाथरी निवासी नौशन बाई बघेल के गले से मंगलसूत्र, पाथरी निवासी रामदुलारी बाई के गले मंगलसूत्र चोरी किए गए है। साथ ही टेकाड़ी निवासी ढिमरु देशमुख का पर्स चोरी कर लिया गया है। जिसमें करीब आठ सौ रुपये थे। वहीं टेकाड़ी निवासी ही उमाशंकर गाढेश्वर का भी पर्स चोरी किया गया है जिसमें करीबन 1800 रुपये थे।
पीडित पहुंचे कोतवाली दर्ज करवाई शिकायत उत्कृष्ट मैदान में चोरी की घटना का शिकार हुए पीडितों ने अपने सहयोगियों के साथ कोतवाली थाना में पहुंचकर अपने साथ ही हुई चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी सभी के बयान दर्ज कर चोरों के विरुद्ध चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। चार महिलाएं पकड़ाई तीन भागने में हुई सफल मिली जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट मैदान में चोरी की वारदात सामने आने पर मुस्तैद हुई पुलिस व अन्य कर्मचारियों ने घटनास्थल से ही चार महिलाओं को पकड़कर उन्हें कोतवाली पुलिस को सौंपा है। वहीं तीन अन्य महिलाएं भागने में सफल हुई है। पकड़ी गई महिलाओं से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
इनका कहना है...
उत्कृष्ट मैदान से कुछ महिलाओं व पुरुषों के पास मंगल सूत्र व पर्स चोरी हुए है। पीडि़तों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। मौके से चार संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया है। हालांकि उनके कब्जे से कोई रिकवरी नहीं हुई है। मामले में विवेचना की जा रही है। केएस गेहलोत, निरीक्षक, थाना कोतवाली।