बालाघाट। मानपुर के जंगल नक्सलियों ने बांधा बैनर, छोड़े पर्चे
बालाघाट। जिला मुख्यालय से लगे भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुलपरा पहाड़ी क्षेत्र के मानपुर के जंगल में नक्सलियों ने बैनर बांधकर व पर्चे छोड़कर हलचल मचा दी है दर असल मुख्यालय के इतने करीब नक्सलियों द्वारा बांधा गया बैनर व छोड़े गए पुलिस के साथ ही ग्रामीणों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को मिलने पर उन्होंने टीम का गठन कर तत्काल ही मौके पर टीम रवाना की और मौके पर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा बांधे गए बैनर पोस्टर को जप्त करने की कार्रवाई की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों का इतने करीब पहुंचना नामुमकिन कार्य है। संभवत नक्सलियों के मददगारों ने इस कार्य को अंजाम देकर इस तरह का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बांधे बैनर में पेसा एक्ट का सही तरीके से पालन करने समेत अन्य बातों को लिखा है। जिसे लेकर मामले की विवेचना की जा रही है। बता दें कि गांगुलपरा जलाशय व जंगल पर्यटन क्षेत्र भी है जहां पर बड़ी संख्या में बालाघाट के साथ ही महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में नक्सलियों का उक्त स्थान पर बैनर पोस्टर मिलना पर्यटन के लिए खतरा साबित हो सकता है।