27800 रुपए की देशी विदेशी शराब के साथ स्कूटी सवार दो युवक

 पुलिस ने गोंदिया रोड हनुमान चौक के पास से किया गिरफ्तार
बालाघाट।
नगर में देसी विदेशी शराब की तस्करी के चलते कोतवाली पुलिस ने गोंदिया रोड हनुमान चौक के पास स्कूटी में सवार दो युवक को देसी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार। गिरफ्तार दुर्गेश पिता मोहनलाल मांदरे उम्र 24 वर्ष वार्ड नंबर 16 ग्राम कोसमी ग्रामीण थाना नवेगांव और जितेंद्र पिता डीलन लिल्हारे उम्र 26 वर्ष वार्ड नंबर 18 ग्राम कोसमी ग्रामीण थाना नवेगांव निवासी है। जिनके पास से 27800 रुपए की देसी विदेशी शराब जप्त की गई।
कोतवाली पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली कि एक स्कूटी में दो लोगों के द्वारा भारी मात्रा में देशी विदेश शराब हनुमान चौक से सरेखा की ओर ले जा रहे हैं। जिसपर हनुमान चौक के पास गोंदिया रोड पर घेराबंदी की गई और तलाशी लेने पर बोरी खुलवाकर चेक किया तो बोरी के अंदर भारी मात्रा में 27800 रुपये की देसी विदेशी शराब पाई गई। जिसे जप्त किया और स्कूटी भी जप्त की गई साथ ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।