बालाघाट। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस के द्वारा अवैध करोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, वही पुुलिस के आरोपियों की धरपकड़ भी कर रहे है। इसी के तारतम्य क्षेत्र मे हो रहे अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट व विजय डावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा निर्देश दिये गये है, उक्त निर्देश के पालन मे अंजुल अयंक मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं कमल सिंह गेहलोत थाना प्रभारी ग्रामीण के सक्रिय मार्ग दर्शन मे पुलिस थाना ग्रामीण बालाघाट द्वारा अवैध तस्करी करने वाले गांजा व्यापारी व तस्करो की लगातार पतासाजी की जी रही थी।
भ्रमण के दौरान किए गिरफ्तार
कार्य उनि मुकेश नरताम हमराह स्टाप के ग्राम भ्रमण व गणेश उत्सव झाकी चेक करने हेतु रवाना हुआ था, भ्रमण के दौरान बालाघाट गोन्दिया मेन रोड गोंगलई चौक पर पहुँचा तो खुरसोडी तरफ  से बालाघाट की ओर रोड़ के बाये तरफ  किनारे से एक महिला और एक पुरूष पैदल आते दिखे जो दोनो पुलिस की गाडी को देखकर अचानक रोड़ के दूसरे तरफ  भागे पुरूष के हाथ में एक थैला था जो दोनो की हरकत संदिग्ध लगने तथा अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने से कार्य उनि मुकेश नरताम द्वारा हमराह स्टाप के संदिग्ध पुरूष एवं महिला को रोककर थैले मे रखे करीबन 2 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीबन 30 हजार रूपये है विधिवत अवैध मादक पदार्थ जप्त कर धारा 8/20 धारा एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
न्यायालय में किया गया पेश
वही मामले में आरोपियों से पुछताछ की गई जिसमें देवेन्द्र पिता राजेश लिल्हारे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 रजा नगर भटेरा चौकी थाना कोतवाली एवं महिला ने अपना नाम सतवंती पति राजेश लिल्हारे उम्र 45 साल नि. वार्ड नं. 10 रजा नगर भटेरा चौकी बालाघाट बताया, जो मां बेटा उडिय़ा से गांजा लेकर आते है व बालाघाट मे फुटकर गांजा विक्रेताओं को गांजा बेचते है। जिसे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीयों को ज्युडिसियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
यह है आरोपी और यह किया जप्त
आरोपी देवेन्द्र पिता राजेश लिल्हारे उम्र 25 वर्ष नि. वार्ड नं. 10 रजा नगर भटेरा चौकी थाना कोतवाली बालाघाट, सतवंती पति राजेश लिल्हारे उम्र 45 वर्ष नि. वार्ड नं.10 रजा नगर भटेरा चौकी बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमती 30 हजार रूपये वह जप्त किया गया है।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों को दबिस देकर उनके कब्जे से अवैध मादक प्रदार्थ गांजा जप्त करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह गेहलोत, उनि विरेन्द्र धाकड, उनि राधेश्याम दांगी, कार्य उनि मुकेश नरताम, कार्य. उनि. मनोज मंगारे, कार्य सउनि विनोद ठाकुर, कार्य. प्र. आर. पवन उइके, राहुल भिमटे आर. 438 हेमंत बसेने, आर. 381 खिलेन्द्र, आर. कुन्दन नगपुरे, आर. गौरिया, थाना म. आर. 05 सपना बिसेन, म.आर.117 मेघा टेकाम, चालक आर. 147 दिनेश राव कोतवाली से आर. अंकुर गौतम सहित थाना ग्रामीण स्टाप की सराहनीय भूमिका रही।