बालाघाट। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
बालाघाट। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें पुलिस को सात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वही गुरूवार को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने स्थानीय कन्ट्रोल रूप में पत्रकारवार्ता का आयोजन कर मामले का खुलासा किया है जिसमें उन्होनें जानकारी देते हुए बताया है कि नेवरगांव स्थित सोने चांदी की दुकान से आरोपियों ने जेवरात चोरी किए थे जिसकी अनुमानित किमत 5 से 6 लाख रूपये है, जिसे जप्त कर आरोपी रिजवान शाह, रमजानी मन्सुरी, इकबाल अली, अभिषेक कुमार, रवि पाल सहित कमलेश शर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए सात आरोपी
पुलिस ने शातिर अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दा फाश किया जो कुछ दिनों पूर्व वारासिवनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल की गई। बता दे कि आशीष उरकुडे ग्राम नेवरगांव निवासी ने रिपोर्ट किया कि था कि अज्ञात चोरों के द्वारा नेवरगांव स्थित सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड कर सोने-चांदी के आभूषण कीमती 5-6 लाख रूपये चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वारासिवनी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विशेष टीम का किया गया गठन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा अज्ञात चोरों की पतारसी हेतू विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर के नेतृत्व में थाना प्रभारी वारासिवनी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, उप निरीक्षक पवन शुक्ला उप निरीक्षक गौरव शर्मा, उप निरीक्षक तरूण सिंह भाटी (सायबर सेल), उप निरीक्षक शिव रघुवंशी (पुलिस कण्ट्रोल रूम) को सम्मिलित करते हुए किया गया।
खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
बालाघाट पुलिस की विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का अवलोकन, घटना में प्रयुक्त वाहन की जानकारी आर.टी.ओ. एवं टोल से प्राप्त कर अज्ञात आरोपीयों की पतारसी करते 7 आरोपीगणों को चिन्हित कर टीम के द्वारा जिला जालौन उत्तरप्रदेश से पकड़ा जाकर चोरी का माल बरामद किया गया है।
इन्हे किया गया गिरफ्तार
रिजवान पिता जाहर अली शाह उम्र 25 साल निवासी शाहगंज तोपखाना मस्जिद के पास जालौन जिला जालौन उत्तरप्रदेश, रमजानी पिता मुन्ना शेख मन्सूरी उम्र 25 साल निवासी बोहरा मोहल्ला उरई जिला जालौन उत्तरप्रदेश, मोहम्मद इमरान पिता अतीक खान उम्र 25 साल निवासी बघोरा पुलिस लाईन के सामने उरई जिला जालौन उत्तरप्रदेश, इकबाल पिता अकबर अली उम्र 29 साल निवासी बक्सर जिला हापुड हाल नया पटेल नगर उरई थाना उरई, अभिषेक पिता वनोद कुमार उम्र 21 साल निवासी कुकरगांव जिला जालौन उत्तरप्रदेश, रवि पिता महेन्द्र कुमार पाल उम्र 23 साल निवासी उरई जिला जालौन उत्तरप्रदेश सहित कमलेश शर्मा पिता रामकिशन शर्मा उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं. 8 वारासिवनी जिला बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है।
और भी खुलासे होने की जताई संभावला
वही वार्ता के दौरान बताया गया है कि आरोपीयों से पूछताछ करते समय ज्ञात हुआ कि आरोपी कमलेश शर्मा जो वारासिवनी में पानी पुरी का ठेला चलाता है वह रैकी कर अपने साथीयों को सूचना देकर बुलाता और साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था। आरोपियों से पूछताछ पर कई चोरीयों का खुलासा होने की संभावनाए हैं जिनका खुलासा पुलिस रिमाण्ड लेकर किया जाएगा।