बालाघाट। खैरा मैरा के जंगल में गुमशुदा वृद्ध व्यक्ती का मिला कंकाल
बालाघाट। लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा मैरा के जंगल से पुलिस ने कंकाल के साथ कपड़े बरामद किया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ती की मौत काफी समय पहले हुईं हैं वहीं कपड़े को देख पुत्री सविता ने अपने पिता रामेश्वर नागेश्वर उम्र 55 वर्ष ग्राम मोतेगांव निवासी होने की पुष्टि की हैं। जो करीब दो महीने पहले परिजनों ने थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने कंकाल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
जानकारी अनुसार परिजनों ने खोजने के लिए खैरा मैरा के जंगल गए थे खैरा मैरा के जंगल में पहुंचे तो बेटी सविता ने कपड़े के आधार पर अपने पिता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल दो माह पुराना होने से केवल कुछ हड्डियां बाल के साथ कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने बताए कि वृद्ध व्यक्ती रामेश्वर नागेश्वर की गुमशुदगी की 19 अप्रैल 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी वहीं कंकाल करीब दो माह बाद 17 जून की सुबह थाना प्रभारी पी एस डामोर, एसटीएफ टीम ने बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने हड्डियां की जप्ती बनाकर मर्चुरी लाकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की बात कहा गया।
इनका कहना है
खैरा मैरा के जंगल से कंकाल बरामद किया है, जिसमें हड्डियां, बाल, कपड़े मिले हैं। कपड़े के आधार से बेटी ने शव की पहचान अपने पिता की गई है। जिसकी दो महीने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा साथ ही अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
पी एस डामोर, थाना प्रभारी लामता