बालाघाट। शहर के समीपस्थ ग्राम गोंगलई के वार्ड 19 निवासी विनोद राय ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है। इस शिकायत के माध्यम से उसकी मालिकाना हक की जमींन पर जबरन भरन भरवाकर अतिक्रमण किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में विनोद राय ने बताया कि ग्राम कोसमी पहनं. 18 में उनकी खनं. 104/1क/2 एवं 104/2क रकबा 0.022 हैक्टेयर भूमि है। जिसे उन्होंने किसी अब्दुल अजीज खान और शैलेन्द्र शर्मा से क्रय किया है। राजस्व प्रलेखों में यह रिकार्ड दर्ज है। मैंने अपने प्लाट के चारों तरफ से बांउड्री वॉल उसी समय बनवाया था। लेकिन 21 जून 2014 को समीप की प्लाट मालिक नलिनी चौहान द्वारा भानू प्रताप सिंह के साथ मिलकर मेरी बाउंड्री वॉल का हिस्सा गिरा दिया गया था। तब मैने अपने प्लाट का सीमांकन करवाया था, सीमांकन में बाउंड्री वॉल मेरी भूमि खनं. 104 में अपनी सीमा के भीतर होना पाई गई थी। अब नलिनी चौहान ने अपना प्लाट ख नं. 103 किसी अन्य व्यक्तियों को विक्रय कर दिया गया है। ख नं. 103 के क्रेता मेरे प्लाट में जेसीबी मशीन से मलबा फैला रहे थ। जिन्हें मना करने पर उनके द्वारा गाली गलौच की गई। वहीं मेरे प्लाट पर अपने नाम के बोर्ड भी लगा लिए गए हैं। वहीं मारपीट करने की धमकियां दी जा रही है। पीडि़त ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।