वारासिवनी। चोर ने दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की से किए 33 हजार पार
पुलिस कर रही हैं जॉच
वारासिवनी। स्थानीय जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के परिसर से मंगलवार की दोपहर में दिनदहाड़े एक स्कूटी की डिक्की से अज्ञात युवक द्वारा 33100 रुपये की राशि चुरा ली गई। उसकी यह हरकत बैंक परिसर में लगे हुए सीसीटीवी में कैद भी हो गई, लेकिन चूॅकि स्कूटी कैमरे के एकदम अंतिम छोर पर खड़ी होने से सिर्फ युवक का पिछला हिस्सा ही दिखाई दे रहा हैं, उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई नहीं दे रहा हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर मामले की जॉच की जा रही हैं।
भारतीय स्टेट बैंक से निकाले थे 35 हजार रुपये
इस मामले में वार्ड नं. 8 वारासिवनी निवासी पीडि़त श्याम बिहारी तिवारी सेवानिवृत्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक वारासिवनी से 35 हजार रुपये की राशि निकाली थी और उसके बाद जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक वारासिवनी आया था। जहॉ पर 1900 रुपये की राशि बैंक में जमा करने निकाला और शेष राशि 33100 रुपये स्कूटी की डिक्की में रख कर बैंक के अंदर राशि जमा करने गया था।
घर जाकर देखी डिक्की, तो रकम गायब
बैंक में राशि जमा करने के बाद वह स्कूटी से वापस अपने घर चले गए। घर जाने के बाद जब उन्होंने डिक्की को खोलकर रकम निकालनी चाही, तो डिक्की में रकम नहीं थी। जिसके बाद वह वापस जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक पहुॅचे और प्रबंधक से इस संबंध में चर्चा की।
सीसीटीवी कैमरे में युवक दिख रहा राशि निकालते
जिस पर उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया। तो उनकी स्कूटी की डिक्की से एक युवक रकम निकालते हुए दिखाई दिया। लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट रुप से दिखाई नहीं दे रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने देखे सीसीटीवी फुटेज, किया स्थल निरीक्षण
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस थाना वारासिवनी से पुलिस अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक पहुॅचे। जहॉ पर उन्होंने स्थल निरीक्षण करने के उपरांत सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे और पंचनामा की कार्यवाही करने के साथ ही पीडि़त श्री तिवारी के बयान भी लिए हैं।
नागरिकों की लापरवाही व पुलिस गश्त की कमी से बढ़ रही चोरियॉ
फिलहाल तो कुछ नागरिकों की लापरवाही व कुछ पुलिस गश्त की कमी के कारण नगर में चोरियों की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिस पर लगाम लगाने में पुलिस विभाग अभी तक सफल नहीं हो पाया हैं। अभी दो दिन पूर्व ही पुलिस थाने के सामने स्थित एक मोबाईल दुकान से लगभग 5 लाख रुपये व एक घड़ी दुकान से लगभग 25 हजार रुपये के सामानों की चोरी एक ही रात में हो चुकी हैं। जिसमें से मोबाईल दुकान में सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुए कैद हो गया हैं और उसका चेहरा भ्ज्ञी दिखाई दे रहा हैं। लेकिन अभी तक पुलिस चोर को पकड़ नहीं पाई हैं। अब देखना हैं कि इस मामले में पुलिस क्या करती है?