लालबर्रा। जनसुनवाई में भी नहीं हो रही सुनवाई- शिवप्रसाद
लालबर्रा। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगपुरा में निवासरत पीडि़त शिवप्रसाद लिलहारे ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें वर्ष 2022 _23 मे पीएम आवास का लाभ मिला था, जिसकी प्रथम किस्त मकान निर्माण के लिए सचिव द्वारा खाते में डाल दी गई और मेरा कच्चा मकान
तूडवा दिया गया अब जब मेरे मकान का काम सिलेप तक पूरा हो चुका है सरपंच पति द्वारा घास की भूमि निर्माण होना कहकर बार-बार तुड़वाने की धमकी दे रहा है जबकि उक्त भूमि में शासकीय भवन और पानी की टंकी भी बनाई गई है जब भूमि घास की है तो शासकीय भवन भी नहीं बनाना था उक्त भूमि पर कच्चा मकान निर्माण कर अपने परिवार के साथ 21 वर्षों से निवास कर रहा हूं जिसका पट्टा भी पूर्व सरपंच द्वारा दिया गया है। यहां तक की स्वयं सरपंच का मकान भी घास की भूमि में अतिक्रमण कर बनाया गया है इस मामले में मेरे द्वारा जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में उपस्थित होकर उचित जांच के लिए दो बार आवेदन दिए गए हैं, किंतु आज दिनांक तक कोई जांच नहीं हो पाई है क्योंकि बारिश का समय आ गया है और मेरा कच्चा मकान भी पीएम आवास का मकान बनवाने के लिए तोडऩे के लिए कहा गया था अब इस बारिश में अपने परिवार को लेकर कहां जाऊ मैं और मेरा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है पीएम आवास की बाकी किसते नहीं डालकर भी परेशान किया जा रहा है।