वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी का मामला
बालाघाट।
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी में पार्षद सहित वार्ड वासियों ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बहुत हुआ शराब कांड अब होगा सुंदरकांड, वार्ड वासियों का कहना है कि विगत कई महीनों से शराब दुकानें स्थानांतरित करने की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान रहने से स्कूली बच्चे सहित महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है, जिसके चलते हैं भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड वासियों ने शराब दुकान के आसपास फेंसिंग भी लगा दी है और कहा है कि जहां से रास्ता है वहां से जाए अब हम शराब दुकान तो नहीं खोलने देंगे, अगर शराब दुकान खुलेगी तो सभी लोग दुकान के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।
 3 माह पूर्व से किया निवेदन
 वहीं वार्ड नंबर 2 की निवासरत महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 माह से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा शराब दुकान स्थानांतरित करने की मांग की गई बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया वहीं ज्ञापन देने के बाद 2 दिन दुकान बंद रही जिसके बाद पुन: खुल गई। जिसके चलते वार्ड वासियों में काफी रोष भी व्याप्त है।
 दुकान के आसपास लगाई फैंसी
 बता दें कि वार्ड वासियों के द्वारा जिस व्यक्ति का प्लॉट है उसके सहयोग से शराब दुकान के आसपास फेंसिंग लगा दी गई है और कहा जा रहा है कि जहां से शराब दुकान जाने के लिए रास्ता हो वहां से जाए लेकिन हम रास्ता भी नहीं देंगे और उक्त स्थान पर शराब दुकान संचालित भी नहीं होने देंगे उनका कहना है कि वह शराब दुकान का विरोध नहीं कर रहे हैं उस स्थान का विरोध कर रहे हैं जिस स्थान पर शराब दुकान संचालित है उसे स्थानांतरित करने की मांग की जा रही है जिससे कि स्कूली बच्चे एवं महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े उक्त स्थान पर शराब दुकान रहने से महिलाओं को मानसिक प्रताडऩा भी हो रही है।
 घर से निकलना हुआ मुश्किल
 वही मामले में महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल हो जाता है कोई भी शराबी आकर गाली-गलौज मारपीट एवं घर के सामने टॉयलेट करना सहित अन्य कृत्य करता है। अगर उक्त स्थान से शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही साथ उनका कहना है कि स्कूली बच्चों को इससे अधिक परेशानी हो रही है कभी भी कोई बच्ची अगर वहां से जाती है तो शराबी गाली गलौज करता है वह उनके सामने ही मारपीट करता है जिससे उन्हें पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है। रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान रहने से महिलाएं देर शाम होते ही घर से नहीं निकल पाती है।
 वार्ड वासियों ने घंटों किया प्रदर्शन
 बता दें कि 4 अप्रैल की सुबह से हीं वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियों के द्वारा शराब दुकान स्थानांतरित करने की मांग पर अड़े रहे जिसको लेकर वार्ड वासियों ने शराब दुकान के सामने घंटों प्रदर्शन किया जिसके बाद मौके स्थल पर शराब ठेकेदार एवं मैनेजर सहित सभी कर्मचारी भी पहुंचे, वार्ड वासियों का कहना है कि उक्त स्थान पर कुछ भी हो जाए वह शराब दुकान नहीं खुलने देंगे जिसको स्थानांतरित करने की बात की गई।
 ठेकेदार को झेलना पड़ा नुकसान
 बता दे कि प्रदेश सरकार के द्वारा शराब दुकानों का री टेंडर किया गया है, जिसके चलते वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी शराब दुकान का लाइसेंस देवेंद्र गोलू ठाकुर को दिया गया है, लेकिन शराब दुकान बंद होने से ठेकेदार को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, वही मैनेजर का कहना है कि जल्द से जल्द शराब दुकान चालू नहीं करवाई जाती है तो उन्हें लाखों का नुकसान झेलना पड़ेगा।
 इनका कहना है
 स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ देर शाम को वार्ड की कोई भी महिला घर से बाहर नहीं निकल पाती है घर के अंदर से ही सब सुनते हैं शराबियों के द्वारा काफी हुड़दंग मचाया जाता है मारपीट गाली-गलौज की जाती है जिसके चलते महिलाओं को मानसिक परेशानी भी हो रही है इस तरफ दुकान को जल्द से जल्द स्थानांतरित की जाए जिसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया गया है लेकिन इस और प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
 सुलोचना घरडे
 महिला, वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी

 रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इससे वार्ड वासी भी अब त्रस्त हो गए हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है लेकिन इस ओर किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं करते हो गया शराब कांड अब चलेगा सुंदरकांड, चाहे कुछ भी हो जाए शराब दुकान को स्थानांतरित करवा कर ही रहेंगे और उक्त स्थान पर शराब दुकान नहीं खुलने देंगे।
 योगराज उर्फ कारो लिल्हारे
 पार्षद वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी

 कल शाम से ही पता चला था कि वार्ड वासियों के द्वारा शराब दुकान को लेकर विरोध करने वाले हैं जिसको लेकर हमने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है, जैसा आप अधिकारी बोलेंगे वैसा काम करेंगे कल 3 तारीख को दुकान खोले थे, और आज 4 तारीख को विरोध प्रदर्शन किया गया है ठेकेदार को नुकसान ही नुकसान झेलना पड़ रहा है जहां बोलेंगे हम तो वहां दुकान खोल देंगे।
 रविंद्र सिंह
मैनेजर वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी शराब दुकान