बालाघाट। नगरपालिका परिषद मलाजखंड मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद को लेकर काफी ऊहापोह की स्थिति विगत कुछ महीनों से चल रही थी जिस पर अब विराम लग गया है। माननीय हाईकोर्ट द्वारा जो स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे उसे निरस्त कर दिया गया है, जिसके चलते अब मलाजखंड नगरपालिका परिषद के सीएमओ के रूप में शिवप्रसाद धुर्वे ही पदस्थ रहेंगे। आपको बताये कि पिछले 31 जनवरी को मध्यप्रदेश शासन की ओर से स्थानांतरण आदेश जारी किए थे जिसमें शिवप्रसाद धुर्वे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद मलाजखंड को मुख्य नगरपालिका परिषद सिहोरा जबलपुर एवं लक्ष्मण सिंह सारस मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सिहोरा को नगरपालिका परिषद मलाजखंड स्थानांतरित किया गया था। इस स्थानांतरण आदेश से क्षुब्ध होकर सीएमओ श्री धुर्वे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की गई थी, याचिका पर माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया गया। यह आदेश आते ही मलाजखंड नगरपालिका परिषद के सभी पार्षदों एवं अधिकारी कर्मचारी वर्ग में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है। वही नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनता भी इसे सही निर्णय बताते हुए जायज करार दे रही है।
6 माह से पदस्थ थे सीएमओ धुर्वे
मलाजखंड नगरपालिका परिषद में सीएमओ के पद पर सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे पिछले 6 माह से पदस्थ थे। जिस तरह से इनका कार्यकाल चल रहा था उससे नगरपालिका के जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि कर्मचारी और जनता भी काफी संतुष्ट थे। वही सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस नगरपालिका परिषद मलाजखंड में 4 वर्ष तक पदस्थ रहे थे जिसके बाद उनका स्थानांतरण नगरपालिका परिषद सिहोरा के लिए स्थानांतरण किया गया था। जैसे ही मलाजखंड नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों पार्षदों को इसकी भनक लगी कि शिवप्रसाद धुर्वे का स्थानांतरण अन्य नगरपालिका में किया गया है तथा इस नगरपालिका में सीएमओ के रूप में पुन: लक्ष्मण सिंह सारस को पदस्थ किया जा रहा है इससे पार्षद गणों में आक्रोश व्याप्त हो गया था।
पार्षदों ने धरना देकर किया था विरोध प्रदर्शन
सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस के वापस पदस्थ होने की जानकारी लगते ही समस्त पार्षदों में काफी निराशा व्याप्त हो गई थी, जिसका पार्षदों द्वारा खुलकर विरोध किया गया तथा नगरपालिका परिषद मलाजखंड के कार्यालय के सामने ही पार्षदगणों द्वारा काफी दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया। करीब 15 दिन धरना प्रदर्शन किया जाना बताया जा रहा है सभी की मांग थी शिवप्रसाद धुर्वे को ही सीएमओ के रूप में वहां यथावत रखा जाए।
सीएमओ धुर्वे ने संभाल लिया था पदभार
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मलाजखंड नगरपालिका में कौन सीएमओ के रुप में पदस्थ होंगे, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी तथा इस नगरपालिका में दो सीएमओ हो गए थे। इसके बावजूद भी वहां के कर्मचारी काफी परेशान थे क्योंकि कर्मचारियों को दो-तीन माह से तनख्वाह नहीं हो पाई थी, वित्तीय पावर किसके पास रहेगा यह स्पष्ट नहीं होने के कारण तनख्वाह भी नहीं हो पा रही थी तथा पिछले डेढ़ माह से दोनों सीएमओ मलाजखंड नगरपालिका कार्यालय में आ रहे थे। लेकिन जैसे ही माननीय न्यायालय की ओर से सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे के पक्ष में हरी झंडी मिली, सीएमओ श्री धुर्वे द्वारा 17 मार्च को ही नगरपालिका परिषद मलाजखंड में सीएमओ के पद पर अपना पदभार संभाल लिया गया था, जिसके आदेश मध्यप्रदेश शासन के उपसचिव द्वारा विधिवत रूप से करते हुए शिवप्रसाद धुर्वे को मलाजखंड नगरपालिका परिषद के सीएमओ के रूप में यथावत रखा गया है।