बालाघाट। पार्टी हाई कमान के आदेश का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
रमेश भटेरे को लांजी से टिकट देने की मांग
बालाघाट। बालाघाट जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगरमिया तेज होती जा रही है जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे ही राजनीति गर्म होती जा रही है भले ही अभी जिले में आचार संहिता न लगी हो और चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है फिर भी राजनीति पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने जनसंपर्क में जुट गए हैं और पार्टी का प्रचार प्रसार करने में लगे हैं, इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान के द्वारा लांजी विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार कर्राहे को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है जिनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश भटेरे सहित कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं में लगातार भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान के खिलाफ में आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं बुधवार को लांजी किरनापुर क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं के द्वारा हजारों की संख्या में भाजपा कार्यालय मुख्यालय पहुंचकर सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन कर हाई कमान के आदेश का विरोध कर लांजी क्षेत्र में प्रत्याशी बदलकर पूर्व विधायक रमेश भटेरे को भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने की मांग की गई है ऐसा नहीं करने पर उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद में पार्टी को बड़ा झटका देने की बात कही है हालांकि यह विरोध प्रदर्शन कब तक चलेगा यह कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन कार्यकर्ताओं के मन में भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान के खिलाफ में आक्रोश सरासर देखने को मिल रहा है, अब इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में कितना देखने को मिलेगा यह तो विधानसभा चुनाव का नतीजा ही बता पाएगा।
हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
बता दे कि लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश भटेरे के द्वारा कई बार खुले मंच से हो या वार्ता के माध्यम से पार्टी के हर फैसले पर अपनी सहमति देने वाले ही अब पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे और खुलेआम पार्टी की विचारधारा पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है, जिसका उदाहरण बालाघाट जिले की लांजी तहसील में देखने को मिल रहा है। जबसे लांजी की टिकट कर्राहे के हाथों में गई है तब से रमेश भटेरे व कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा अधीकृत प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है, इससे यह साफ होता है कि पार्टी की विचारधारा के खिलाफ कार्यकर्ता व पूर्व विधायक जा रहे है जिसका पार्टी पर विपरित प्रभाव भविष्य में पड़ सकता है कहीं यह परी पार्टी न बन जाए, जिसकों भी पार्टी की टिकट न मिले तो वह भी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को लेकर विरोध में उतर जाए।
जिम्मेदार पदों का निर्वाहन कर चुके है भटेरे
रमेश भटेरे भाजपा विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पार्टी के पदों का निर्वाहन कर चुके है उसके बावजूद पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जा रहे है और कार्यकर्ताओं के साथ में विरोध कर रहे है, जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में कहीं पार्टी को न भुगतना पड़ जाए, बता दे कि पार्टी के द्वारा पूर्व में भी रमेश भटेरे को मौका दिया जा चुका है और उन्हे हार का सामना करना पड़ा था अब यह वजह माने या कोई अन्य कारण है यह तो पार्टी हाई कामन ही बता सकती है।
जिलाध्यक्ष ने विरोध को बताया अनुचित
बता दे कि भाजपा कार्यालय के सामने भटेरे समर्थकोंं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी के आदेश को गलत बताया, जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारण अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जब से लांजी की टिकट में बदलाव किया गया है तब से भटेरे जी व उनके समर्थकोंं के द्वारा विरोध किया जा रहा है वह अनुचित है, उन्हे पार्टी हाई कमान से बात कर मसले का हल निकालना था लेकिन उन्होनें पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाकर अनुचित किया है। वही जब भी उनके व समर्थकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है और आज की भी जानकारी उन्हे दे दी गई है अब जो उनका निर्णय होगा उसका हम पालन करेंगे।