बालाघाट। जिले के हटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुनई में एक पुत्र ने पारिवारिक विवाद होने पर माता पिता पर गेति, फावड़ा से हमला कर दिया है। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई मां को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई है। इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को विवेचना में लिया है। वही दोनों शवों को अस्पताल में लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।  घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुनई निवासी रूपचंद पिता बेनी राम मेश्राम 64 वर्ष उसकी पत्नी कविता पति रूपचंद मेश्राम 60 वर्ष के दो बेटे हैं जो दोनों ही मजदूरी का काम करते हैं।
न्यायालय ने हत्यारे पुत्र का किया जमानत आवेदन निरस्त
विकास विश्वकर्मा, जिला बालाघाट ने थाना हट्टा के अपराध क्रं0 75/2023 में आरोपी सरोज मेश्राम पिता रूपचंद मेश्राम, उम्र 20 वर्ष, निवासी गुनई, थाना हट्टा, जिला बालाघाट को धारा 302, 323, 324 भादवि0 में जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजने का आदेश पारित किया। कपिल कुमार डहेरिया, जिला लोक अभियोजन अधिकारी के मार्गदर्शन में अभियोजन की ओर से पैरवी  विमल सिंह, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, बालाघाट द्वारा की गई। विमल सिंह सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी/मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि 14 जून को प्रार्थी मनोज अपने जीजा के घर ग्राम मानागढ मकान बनाने के काम से गया था। घर पर ग्राम गुनई में उसके पिताजी रूपचंद मेश्राम, मॉ कविता मेश्राम, एवं छोटा भाई सरोज मेश्राम था। शाम करीब 07.00 बजे प्रार्थी मनोज को उसके पड़ोसी विजय मेहरबान ने मोबाईल पर बताया कि उसके पिताजी रूपचंद मेश्राम एवं मॉ कविता मेश्राम के साथ उसके भाई सरोज मेश्राम ने मारपीट किया है जिससे प्रार्थी के पिताजी रूपचंद मेश्राम की मृत्यु हो गयी तथा उसकी मॉ घायल हो गई। प्रार्थी ने तत्काल अपने जीजा के साथ घर आकर देखा तो उसके पिता रूपचंद मकान के अंदर जमीन पर मृत अवस्था में पड़े थे तथा सिर में चोट आकर खून निकला था एवं दोनो पैर के घुटने टूटे हुये थे। मॉ गंभीर रूप से घायल थी। फरियादी मनोज की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने अपराध की प्रकृति को देखते हुये अभियोजन के तर्को से सहमत होकर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजने का आदेश दिया।
इनका कहना है..
मानसिक विक्षिप्त युवक ने माता पिता पर फावड़ा से हमला कर दिया जिसमे पिता की मौके पर ही मौत हो गई माता की अस्पताल मे मौत हो गई वही मौके पर पहुंचकर विवेचना की जा रही है युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे जांच जारी है।
समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक