बालाघाट। निर्माण कार्य मे नही हो रही पानी तराई
डाइट प्राथमिक स्कूल का मामला
बालाघाट। नगर के डाइट प्राथमिक स्कूल में बैठक व्यवस्था नहीं होने के चलते जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर डाइट प्राथमिक स्कूल में सुधार कार्य कर वहा की व्यवस्था सुधारे जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए लगभग 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराई गई थी, इस कार्य के टेंडर दो ठेकेदारों को दिए गए लेकिन ठेकेदारों द्वारा कछुआ गति से कार्य कराए जाने के चलते यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। आपको बताएं कि आगामी 16 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होना है लेकिन अभी तक वहां का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है जिसके चलते बच्चों के बैठने के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। अभी तक बैठने की व्यवस्था बीते सत्र में डाइट संस्थान के नए कमरों में किया जा रहा था लेकिन वहां भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ऐसी स्थिति में बच्चे कहां बैठेंगे इसकी चिंता डाइट स्कूल प्रबंधन के सामने खड़ी हो गई है।
अभिभावकों ने जताया आक्रोश
हाल ही में डाइट स्कूल पालक संघ के सदस्यों द्वारा डाइट स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया तो पाया कि वहां का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जहां वहां कचरे का ढेर पड़ा है ब्लैक बोर्ड में भी सही तरीके से फीनेसिंग नहीं की गई। यहां सबसे प्रमुख काम शौचालय एवं बाथरूम निर्माण का था तथा दूसरी प्रमुख व्यवस्था डाइट स्कूल से पानी निकासी की थी क्योंकि बरसात के समय में वहां पानी जमा हो जाता है जिससे स्कूल परिसर में गंदगी का वातावरण निर्मित होता है। यह समस्या स्कूल प्रबंधन एवं पालक संघ द्वारा जिला पंचायत सीईओ के समक्ष रखा गया था उस दौरान सीईओ द्वारा कड़े निर्देश देते हुए जल्द मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। डाइट प्राथमिक स्कूल के अपूर्ण निर्माण कार्य को देखकर अभिभावकों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, उस दौरान तत्काल ही अभिभावकों द्वारा जिला शिक्षा केंद्र के सब इंजिनीयर को फोन लगाकर बात किया गया जिस पर सब इंजीनियर द्वारा 10 जून तक निर्माण कार्य करा लिए जाने की बात कहा जाना बताया जा रहा है।
पानी तराई का अभाव
यहां हो रहे निर्माण कार्य में एक ठेकेदार संजू ब्रम्हे द्वारा पानी तराई तो की गई लेकिन दूसरे ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में पानी तराई करने की व्यवस्था में भारी लापरवाही बरती गई। पहले भी इसी प्रकार की लापरवाही बरती गई थी जिस पर अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने पर पानी तराई की गई थी। अभी हाल ही में जो निर्माण कार्य हुए हैं उसमें काफी दिनों से पानी तराई नहीं होना बताया जा रहा है यह निर्माण कार्य डीपीसी कार्यालय के समीप ही होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बीआरसी को निरीक्षण करने का नहीं दिया गया पावर
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जहां भी निर्माण कार्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत किए जाते हैं उसमें निरीक्षण करने का अधिकार बीआरसी को भी होना चाहिए था, लेकिन निर्माण कार्य में निरीक्षण करने का पावर बीआरसी को नहीं दिया जाना बताया जा रहा है। जिसके चलते बीआरसी कार्यालय के समीप यह डाइट प्राथमिक शाला होने के बावजूद भी बीआरसी द्वारा हाथ खड़े कर दिया गया है।
10 तारीख तक कार्य पूर्ण कर लेने की बात कही गई है - रितेश सोनवाने
डाइट प्राथमिक स्कूल पालक संघ के सदस्य रितेश सोनवाने ने बताया कि इस स्कूल में पानी भर जाता था। हमारे द्वारा कलेक्टर से निवेदन किया गया छत की रिपेयरिंग व बाथरूम की व्यवस्था के बारे में बोला गया था जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डाइट प्राथमिक स्कूल में पहुंचे थे। जिनके द्वारा यहां की व्यवस्थाये बनाई गई थी। 6 - 7 माह से यहां निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन वह 15 तारीख तक स्कूल शुरू होने के पहले तक पूर्ण होगा इसकी संभावना नहीं दिख रही है। अभी सब इंजीनियर से चर्चा की तो उनके द्वारा 10 तारीख तक कार्य पूर्ण कर लेने की बात कही गई है। हमारी प्रमुख समस्या पानी निकासी एवं बाथरूम की थी वह दोनों समस्या जस की तस है, उपयंत्री कह रहे हैं यह हमारे कार्य में शामिल नहीं है छत रिपेयरिंग कार्य ही था। जब यह समस्या जस की तस रहेगी तो दूसरी व्यवस्था का क्या उपयोग कर पाएंगे।
निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा - डीपीसी
इसके संबंध में चर्चा करने पर डीपीसी पी एल मेश्राम ने बताया कि निर्माण कार्य प्रारंभ है ठेकेदार को जल्द कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं, निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा।