यात्रियों को ट्रैन का इंतजार कर होना पड़ा परेशान
बालाघाट। 24 अप्रैल को 4 ट्रेनों की शुरुआत की गई है जिनमें बालाघाट से इतवारी मेमो पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रैन शुरू होने से यात्रियों में काफी खुशी देखी गई क्योंकि बालाघाट के यात्रियों का नागपुर रोजाना ही आना जाना होता है इस ट्रेन के शुरू होते ही बालाघाट सीधे नागपुर से जुड़ गया है। इतवारी से बालाघाट मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन वर्ष 2019 से तकनीकी कारणों के चलते बंद कर दी गई थी एवं 24 अप्रैल 2023 को पुन: इस ट्रेन को शुरू किया गया किंतु पहले ही दिन तय शेड्यूल से लगभग 3 घंटे विलंब से पहुंची। बालाघाट स्टेशन में यात्रियों को ट्रेन का इंतजार कर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय के अनुसार यह ट्रेन 24 अप्रैल को 3:05 मिनट पर यह इतवारी से बालाघाट पहुंचना था एवं बालाघाट से 3:15 मिनट पर यह ट्रेन इतवारी के लिए निकलना था किंतु यह अपने समय से लगभग 3 घंटे लेट होने की वजह से यात्रियों को स्टेशन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अपने समय सीमा से 1 घंटे विलंब से निकली थी एवं रास्ते में अतिरिक्त 2 घंटे लेट होने की वजह से यह बालाघाट 24 अप्रैल को 6 बजकर 3 मिनट पर पहुंची। इसके संबंध में चर्चा करने पर प्रभारी स्टेशन मास्टर ने बताया कि इतवारी पैसेंजर 24 अप्रैल को तय समय सीमा अनुसार 3:05 मिनट  पर बालाघाट पहुंच जाना था और 3:15 मिनट  पर बालाघाट से छूट जाना था पर यह इतवारी से ही लेट होने की वजह से यह अपने तय समय सीमा से लेट होने की वजह से बालाघाट लेट पहुंची है एवं आज पहला दिन होने की वजह से यात्रियों को भी असुविधा हुई। यह ट्रैन 6:03 बजे बालाघाट पहुंच चुकी थी एवं अपने निर्धारित समय से लेट होने की वजह से यहां अगले स्टेशनों पर भी ट्रैन 3 घंटे से अधिक विलंब से पहुची।
नहीं हो पाया ट्रेन का स्वागत
ज्ञात हो कि 24 अप्रैल को चार ट्रेन की शुरू की गई है जिसके चलते सिवनी छिंदवाड़ा नैनपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिवनी में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके चलते जनप्रतिनिधि एवं रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी गण भी उसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। यही कारण है कि बालाघाट स्टेशन में किसी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया और यह ट्रेन शाम को बालाघाट स्टेशन पहुंची और कुछ देर रुकने के पश्चात इतवारी नागपुर के लिए रवाना हो गई।