वारासिवनी। विगत लंबे समय से रामपायली एवं क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पंगु बनकर रह गई हैं, जिसके कारण बिजली से चलने वाले व्यवसाय ठप्प होकर आम नागरिक भारी पैमाने पर परेशान हो गया हैं। रामपायली एवं क्षेत्र में जब तब विद्युत व्यवस्था खंडित हो जाती हैं, जिसके चलते कारोबार सहित आम उपभोक्ता परेशानी से दो चार हो जाता हैं। क्योंकि वर्तमान समय उमस भरी गर्मी और विद्युत कंपनी की पंगु व्यवस्था से आम उपभोक्ता विगत लंबे समय से परेशानी झेलते हुए आ रहा हैं। रामपायली विद्युत वितरण केंद्र में आए दिन तकनीकी खराबी, विद्युत पोलों का गिरना, तारों का टूटना बना रहता हैं।
जिम्मेदार नहीं उठाते फोन
    दिन-रात में अनेकों बार विद्युत की ऑख मिचौली आम नागरिकों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। बिजली बंद होने पर जिम्मेदार फोन उठाने के लिए तैयार नहीं रहते, जिससे विद्युत की खंडित व्यवस्था के विषय में जानकारी स्पष्ट तौर पर नहीं मिल पाती हैं।
पावर केन्द्र बनने पर भी समस्या बनी हुई
आक्रोशित आम उपभोक्ताओं ने बताया कि रामपायली के विद्युत वितरण केंद्र के पावर उपकेद्र में परिवर्तित होने के उपरांत उम्मीद जागी थी कि सुचारू सुलभ विद्युत व्यवस्था आम उपभोक्ताओं को नियमित मिलेगी। लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत साबित हुई। इसी तरह विद्युत मंडल से विद्युत कंपनी में परिवर्तित होने वाली विद्युत कंपनी लगातार आम उपभोक्ताओं के परेशानी का कारण बनी हुई हैं।
ऑनलाईन कार्य में होती हैं बाधा
ग्राम एवं क्षेत्र से लाखों रुपए का विद्युत भुगतान प्रति माह किया जाता हैं। बावजूद विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था न मिल पाना, अब आम उपभोक्ताओं के आक्रोश का कारण बना हुआ हैं। जबकि ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना, हाई स्कूल, शासकीय, अशासकीय एक दर्जन विद्यालय के अलावा जरूरी ऑनलाइन कार्यालय मौजूद हैं। उसके बावजूद भी यहां की बिगड़ैल विद्युत व्यवस्था में परिवर्तन ना आना सर्वत्र शर्मसार  मालूम पड़ता हैं।
24 घंटे बिजली का प्रदेश के मुखिया का दावा झूठा
प्रदेश के मुखिया 24 घंटे विद्युत व्यवस्था देने का दावा करते हैं, लेकिन रामापायली विद्युत वितरण केंद्र में यह दावा झूठ की बुनियाद पर अटका दिखाई देता हैं। विद्यालयों में तिमाही परीक्षाओं का दौर प्रारंभ हो चुका हैं, ऐसी दशा में विद्युत की रुकावट विद्यार्थियों के आक्रोश का कारण बनती जा रही हैं। छात्र-छात्राओं ने भी आला अधिकारियों से मांग की है कि रामापायली पावर उपकेंद्र का तकनीकी रूप से नवीनीकरण किया जाए, जिसके चलते आए दिन 24 घंटे में 24 बार विद्युत की आवाजाही से निजात मिल सके।      
रामपायली, खैरलॉजी, कटोरी, डोंगरमाली में भी बिजली की कटौती से नागरिक परेशान
स्थानीय वरिष्ठ नागरिक पूर्व सरपंच नंदलाल परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की सरकार आम उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत सप्लाई का दावा करती हैं। लेकिन रामपायली वितरण केंद्र रामपायली पावर उपकेंद्र, खैरलांजी पावर उपकेंद्र, कटोरी पावर उपकेंद्र, डोंगरमाली पावर उपकेंद्र में बिजली की भारी परेशानी से आम नागरिक परेशान हैं। जिसमें रामपायली विद्युत उपकेन्द्र की बिगड़ैल व्यवस्था से संपूर्ण ग्राम वासी परेशान हैं। पानी की पर्याप्त पूर्ति नहीं हो पा रही हैं, विद्युत से चलने वाले व्यवसाय बंद होने की कगार पर हैं, बिजली का भुगतान में कभी कोई कमी नहीं आ रही हैं।
कर्मचारी बाहर से करते हैं आना-जाना
इस पावर उपकेंद्र में पर्याप्त कर्मचारी का अभाव हैं, विद्युत जाने पर फोन लगाने पर फोन का उत्तर नहीं मिल पाता। क्योंकि फोन उठाने वाला जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी कोई भी नहीं रहता हैं। यहां पदस्थ कर्मचारी, अधिकारी बाहर से आना-जाना करते हैं। ऐसी दशा में रात्रि में जाने वाली विद्युत व्यवस्था रामभरोसे होकर लोग इस उमस भरी गर्मी में मक्खी, म'छरों से संक्रामक रोगों से पीडि़त हो रहे हैं।
25 पंचायतों का केन्द्र बिंदु हैं रामपायली
उन्होंने कहा कि रामपायली आसपास की 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु हैं, जहां ऑनलाइन कार्य नियमित किए जाते हैं। लेकिन विद्युत की पचासों बार की आवाजाही में बिजली से चलने वाले संयंत्रों को भी खराब कर दिया है। जिससे आर्थिक क्षति व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से मॉग की हैं कि बार-बार की खंडित व्यवस्था से आम नागरिकों का आक्रोश होना लाजमी है जो कभी भी उग्र आंदोलन के लिए सड़क पर आ सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।