बालाघाट। प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भाजपा द्वारा जिले की अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, वही बसपा गठबंधन द्वारा भी अभी तक दो सीटों पर घोषणा की जा चुकी है तथा चार सीटों पर अभी घोषणा होना बाकी है। गठबंधन में 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी तथा दो सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी, जिसके अनुसार बहुजन समाज पार्टी ने वारासिवनी और कटंगी सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा परसवाड़ा और बैहर सीट पर प्रत्याशी उतारा जाना है। इन दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशी लगभग फाइनल हो चुके हैं बस घोषणा होने का इंतजार है। विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बसपा गोंगपा गठबंधन से परसवाड़ा सीट से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे के नाम पर लगभग पूर्ण सहमति बन चुकी है, वहीं बैहर सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एफ एस कमलेश का नाम फाइनल कर दिया गया है और यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ स्तर पर भेज दिया गया है जहां से अब सिर्फ अधिकृत रूप से घोषणा किए जाने का इंतजार है। आपको बताये कि इसके पहले बसपा गोंगपा गठबंधन से परसवाड़ा सीट के लिए दो नाम लिए जा रहे थे जिनमें राजा लिल्हारे और कंकर मुंजारे का नाम शामिल था लेकिन पिछले दिनों पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया, जिसके बाद से बसपा गोंगपा गठबंधन से श्री मुंजारे का नाम हट गया है ऐसे में सिर्फ राजा लिल्हारे का ही एकमात्र नाम प्रत्याशी की लिस्ट में है।
बैठक में राजा के नाम पर सभी ने जताई सहमति
बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन से परसवाड़ा सीट के लिए उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर 3 दिन पूर्व परसवाड़ा के सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। इस बैठक में परसवाड़ा सीट से उम्मीदवार किसे बनाया जाए इसको लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे के नाम पर एकमात्र सहमति हुई और उनके नाम को वरिष्ठ स्तर पर भेजे जाने का निर्णय लेते हुए पदाधिकारी द्वारा उनके नाम को वरिष्ठ स्तर पर भेज दिया जाना भी बताया जा रहा है।
कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं परसवाड़ा क्षेत्र में
ज्ञात हो कि राजा लिल्हारे पिछले कई वर्षों से परसवाड़ा क्षेत्र में लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करते चले आ रहे हैं चाहे वह स्कूलों के कार्यक्रम हो या स्कूल में किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो, उन आवश्यकताओं को पूरा करने में राजा लिल्हारे पूरा सहयोग करते रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न ग्रामों में उनके द्वारा समाजसेवा के कार्य किए गए हैं। परसवाड़ा क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देखते हुए ही बसपा गोंगपा गठबंधन द्वारा उन्हें प्रत्याशी के रूप में उतारे जाने का निर्णय लिया गया है। गठबंधन द्वारा यदि उन्हें प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा जाता है तो निश्चित ही यह परसवाड़ा विधानसभा में चुनावी समीकरण में उलटफेर करेगा और गठबंधन से चुनावी मैदान में इनका दखल वहां के दिग्गजों को सोचने विवश कर देगा।
अधिकृत घोषणा का इंतजार किया जा रहा है - जिला अध्यक्ष कमलेश
इसके संबंध में चर्चा करने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एफ एस कमलेश ने बताया कि परसवाड़ा सीट में प्रत्याशी चयन को लेकर गत दिवस परसवाड़ा के सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें करीब चार सैकड़ा पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सम्मिलित हुए थे। विचार विमर्श करने के पश्चात राजा लिल्हारे के नाम को प्रत्याशी के रूप में फाइनल कर दिया गया है तथा उनके नाम पर मुहर लगाने जानकारी पार्टी के वरिष्ठ स्तर पर भेज दिया गया है, बस अधिकृत घोषणा किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।