बालाघाट। रोजगार गारंटी योजना को खेती से जोडऩे वैनगंगा मजदूर यूनियन ने रखी मांग
बालाघाट। किसानों के मुद्दे एवं समस्याओं को लेकर अनेकों संगठन भी बने और समय-समय पर सरकार से मांग भी रखते हैं लेकिन वैनगंगा मजदूर यूनियन के द्वारा एक अनूठी पहल शुरू करते हुए किसानों की प्रमुख समस्या को ध्यान में रखते हुए रोजगार गारंटी योजना को खेती से जोड़े जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है जिसको लेकर नगर मुख्यालय में पत्रकारवार्ता आयोजित कर प्रदेश संयोजक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार के सामने मांग रखकर विस्तृत रूप से चर्चा की है।
खेती में देखी जा रही मजदूरों की कमी
वही प्रदेश संयोजक विशाल विशाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि खेती किसानी के कामों में अभी देखने को मिल रहा है कि मजदूरों की काफी कमी है जिससे की खेती किसानी का काम प्रभावित हो रहा है इसके साथ ही युवा पीढ़ी किसानी से दूर होते जा रही है जिससे कि कहीं ना कहीं खेती प्रभावित हो रही है जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि मजदूरों की कमी को लेकर अगर प्रदेश सरकार रोजगार गारंटी योजना से खेती को जोड़ दे तो प्रदेश एक किसान प्रधान प्रदेश है जहां पर अत्यधिक किसान रहते हैं और खेती किसानी का काम होता है, वही आगे की जानकारी में कहा गया है कि खेती किसानी के काम में लगातार देखने को मिल रहा है कि किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहीं खाद बीज तो कहीं मजदूरों की कमी से परेशानियों से किसानों को जूझना पड़ रहा है इस को ध्यान में रखते हुए मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक कर निर्णय लिया गया है कि प्रदेश सरकार के सामने रोजगार गारंटी योजना से जुड़े जाने की मांग की जा रही है किसानों की आय में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके।
मांग पूरी होते तक जारी रहेगी लड़ाई
वही प्रदेश संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया है कि वैनगंगा मजबूरी यूनियन एक राष्ट्रीय संगठन है जिसके साथ मजदूर एवं किसान जुड़े हुए हैं यह लड़ाई प्रदेश सरकार जब तक रोजगार गारंटी योजना को खेती से नहीं जोड़ देती तब तक या रहेगी प्रदेश में कांग्रेस की हो या बीजेपी की या किसी की भी सरकार हो हमारी मांग यही रहेगी कि रोजगार गारंटी योजना से खेती को जोड़ा जाए जिससे कि जिले के किसान खेती के प्रति जागरुक हो और जिले सहित प्रदेश में खेती नंबर वन पर रहे और युवा पीढ़ी भी खेती की ओर आकर्षित हो।
15 से होगा फॉर्म भरवाए का प्रारंभ
पत्रकार वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 15 जुलाई से जो किसान समर्थन में मांग को लेकर होगा उन का फॉर्म भरवाया जाएगा इसको लेकर उन्होंने कहा है कि इसका शुभारंभ 15 जुलाई को लालबर्रा मुख्यालय में किया जाएगा साथ ही साथ वहां पर कार्यालय का भी शुभारंभ होगा जहां पर एक कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक फॉर्म भरवाने के लिए उपलब्ध रहेगा साथ ही साथ हेल्पलाइन नंबर भी होगा जिससे कि किसान अपना फॉर्म भरवा सके और अपना समर्थन दे सके।
मांग के अंतर्गत मेड बंधान की तरह ही खेती के सभी काम जैसे खरीफ एवं रबी में खार भराई, परहा लगाना, निंदाई करना, धान काटना, बोझे बांधना, गहानी करना । दलहन, तिलहन, सब्जी उत्पादन कार्य आदि कामों को शामिल किया जाये, उपरोक्त मांग के समर्थन में साथ आयें एवं यूनियन द्वारा इस मांग के समर्थन में भरे जाने वाले समर्थन पत्र को भरकर हमारे इस उद्देश्य को सफल बनाने में सहयोग करें।