बालाघाट। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है उसके बावजूद भी अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ माह पूर्व हट्टा थाने के गोदरी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बटकरी में एक महिला की हत्या कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, फरार आरोपी को पुलिस ने सोनेवानी के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर एडिशनल एसपी विजय डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी रमेश पिता सुखलाल कोसरे निवासी बटकरी पुलिस चौकी गोदरी थाना हट्टा ने 08 फरवरी को रिपोर्ट किया कि रात्रि में किन्ही अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर उसकी बहू निर्मला कोसरे की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी तथा उसके पहने हुए जेवर व घर में रखे हुए जेवर, नगदी व उसके लड़के रविन्द्र कोसरे की मोटरसायकित चुरा ले गये। रिपोर्ट पर से थाना हट्टा में अपराध क्रमांक 17/2023 धारा 302,460, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लॉजी दुर्गेश आमों के मार्गदर्शन में घटना की पतासाजी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय करने दिशा निर्देश जारी किये गये।
लालबर्रा पुलिस ने पकड़ा था मुख्य आरोपी को
पुलिस द्वारा निर्देश मिलने के बाद तत्परता से चेकिंग की जा रही थी, इसी कड़ी में गत 28 अप्रैल को थाना पुलिस लालबर्रा द्वारा वाहन चैकिंग में एक संदेही केवल उर्फ हगरिया पिता बालाराम लिल्हारे उम्र 25 वर्ष निवासी मुरझड थाना लालबर्रा को बिना नंबर की मोटरसायकल के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर मोटरसायकल की डिक्की में कुछ सोने चांदी के जेवरात छिपे रखे मिले। उक्त संदेही से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने उक्त जेवरात अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर ग्राम मुरझड से ईश्वरीप्रसाद नगपुरे के घर से चोरी करना तथा ग्राम बटकरी में अपने साथी डूडा उर्फ इन्द्रजीत बसेने के साथ मिलकर महिला की हत्या कर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात व मोटरसायकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिसे प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर थाना लालबर्रा के अपराध क्रमांक 145/2023 धारा 457, 380 भादवि तथा थाना हट्टा के अपराध क्रमांक 17/2023 धारा 302 460, 380 भादवि का मशरूका जप्त किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण का अन्य आरोपी डूडा उर्फ इन्द्रजीत पिता कैलाश बसेने उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ा जागपुर थाना भरवेली फरार चल रहा था जिसे घेराबंदी कर 06 मई को सोनेवानी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है तथा उसके कब्जे से थाना हट्टा में दर्ज मामले में चोरी गया माल एक सोने का हार, दो सोने के मोती सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ तथा एक चांदी की करधन बरामद की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
चोरी का सामान किया गया बरामद
एक जोडी चांदी की पायल, दो सोने के पेंडल, एक जोडी सोने के टॉप्स, एक सोने का हार दो सोने के मोती, सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ तथा एक चांदी की करथन, 1060 रूपये, 2 जोड चांदी की पायल, एक स्प्लेण्डर मोटरसायकल बरामद की गई है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
यह पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लॉजी दुर्गेश आर्मी के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालबर्रा निरीक्षक अमित भावसार, प्रआर रविन्द्र बिसेन, प्रआर सुनील बिसेन, आर हेमत बसेने, आर ओमेन्द्र विश्वकर्मा थाना लालबर्रा तथा उपनिरीक्षक अमित सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक अनिल रघुवंशी चौकी गोदरी, कार्य उनि रमेश इंगले, कार्य सउनि लक्ष्मीचंद बाहेश्वर, कार्य सउनि चन्द्रप्रकाश अमूले, कार्य सउनि जपदयाल पटले, कार्य सउनि धनेश वल्के, कार्य प्रआर रमेश उके, कार्य प्रआर नदकिशोर ठाकुर, कार्य प्रआर द्वारिकानारायण दुबे, आर बलवंत सिसोदिया, आर शक्तिसिंह चौधरी, आर रूपेन्द्र ठाकरे, आर कमलेश भौतेकर, आर संतोष ठाकरे, आर रूपचंद डेकाटे व सुरेन्द्र सिंह चन्देल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।