बालाघाट। रामपायली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकोड़ा में पिछले 100 वर्षों से शासकीय भूमि पर सुधार कार्य कर खेती करते आ रहे 6 परिवार के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर उक्त कब्जे वाली कृषि भूमि का पट्टा दिए जाने की मांग की है। सीटू संगठन के बैनर तले सौपे गए इस ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे बाप दादाओ की जमाने से जिस भूमि पर कब्जा कर उसमें खेती करते आ रहे हैं उक्त भूमि को शासन द्वारा वन विभाग के हेडओवर कर दिया गया है। जिन्होंने उक्त भूमि का यथाशीघ्र पट्टा जारी कर उन्हें उक्त भूमि से उन्हें बेदखल ना करने और उक्त भूमि छोड़कर शेष भूमि वन विभाग को आवंटित किए जाने की मांग की है। इस दौरान मौजूद सीटू अध्यक्ष वाय आर बिसेन ने बताया कि यह कृषक लोग समस्याओं का ज्ञापन लेकर पहुंचे हैं। इनसे बिना सहमति लिए उनकी खेती की जमीन वन विभाग को आवंटित कर दिया गया है, इनका कहना है कि इन्हें उस जमीन का पट्टा दिया जाए बाकी जमीन को वन विभाग को सौंप देंगे, शासन प्रशासन द्वारा उन समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए।