बालाघाट। जिले की वारासिवनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे। वही जानकारी देते हुए बताया है कि आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में साइबर संबंधित होने वाले फ्रॉड से बचने, डिजीलट नेट बैंकिग को कैसे उपयोग में लाना व बैंक संबंधित योजनाओं की जानकारी व ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया है। जिसमें गायत्री राणा सरपंच ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा, संगिता गजभिये सचिव, राकेश चौरे उपसरपंच, छाया कुम्भरे ग्राम संगठन अध्यक्ष, सुनील गौतम रोजगार सहायक व समस्त पंचगण ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा सहित ग्रामीणजन और समस्त समूह की महिलाएं उपस्थित रही।