बालाघाट। हाल ही में आये केन्द्र सरकार के बजट में देश और प्रदेश के युवा बेरोजगार के लिए कोई घोषणा नहीं होने और लगातार रोजगार नहीं मिलने से बेरोजगारों की बढ़ती संख्या ने देश और प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी पर ला खड़ा किया है। जिनके नौकरी और रोजगार के अधिकार को लेकर महिला कांग्रेस मैदान पर आकर लड़ाई लड़ेगी। यह बात जारी बयान में महिला कांग्र्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना तुलेन्द्र लिल्हारे ने कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास की गणना वहां पर उपलब्ध रोजगार के साधनों और बेरोजगारी के आंकड़े से पता लगाई जा सकती है. सरकारें भले ही कई दावे कर रही हो मगर बेरोजगारी की समस्या ने युवाओं की चिंताएं बढ़ा दी है। कोरोना काल ने रोजगार के साधनों में और कमी कर दी है। इसी का परिणाम है कि एमपी में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा लगातार शीर्ष स्तर पर पहुंचता जा रहा है।

उल्टा प्रतिवर्ष दो करोड रोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया
उन्होंन कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवा बेरोजगार को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन दो करोड़ युवाओं को नौकरी तो मिली नही उल्टा प्रतिवर्ष दो करोड रोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि  प्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान द्वारा युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करके उनके वोट तो ले लिया लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार युवा बेरोजगारों को भुल गई। सरकारी आंकड़ो के अनुसार 10 सालो में देखे तो प्रत्येक पंचायत से लगभग 30 युवा साथी, रोजगार के लिए अपने गृह ग्राम से पलायन कर दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे है।
अध्यक्ष रचना लिल्हो ने कहा कि युवाओं को रोजगार की चिंता सता रही है, बढ़ती महंगाई और गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारण जिस प्रकार से बड़े-बड़े उद्योग बंद होते जा रहे है, उस आंकड़ों के अनुसार पूरे विश्व में भारत रोजगार के मामले में अंतिम पायदान पर खड़ा नजर आता है।  देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है जिसके चलते युवा बेरोजगारों द्वारा अपनी पढ़ाई लिखाई में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद रोजगार न मिलने के चलते उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके साथ छल हुआ है और डिप्रेशन में जा रहे है।

निकम्मी सरकार के खिलाफ युवाओं की लड़ाई हर मंच पर
युवाओं के बेरोजगारी मुद्दे सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने तय किया है कि युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह करने वाली निकम्मी सरकार के खिलाफ युवाओं की लड़ाई हर मंच पर लड़कर उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया जाएगा।
जिसके तहत युवा बेरोजगार सम्मेलनों के माध्यम से युवा साथियों को संगठित कर बालाघाट से लेकर भोपाल तक इस सरकार के खिलाफ ईट से ईट बजाने का काम किया जाएगा। इन बेरोजगार साथियों के रोजगार के लिए लड़ाई लड़ने का काम की शुरूआत जल्द ही जिला मुख्यालय से की जायेगी।