कटंगी।
2 मई शुक्रवार को  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कटंगी में एक अज्ञात ठग ने युवक के साथ 37 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके बाद कटंगी पुलिस ठग की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार कटंगी निवासी प्रशांत देशमुख दोपहर करीब 12:30 बजे सेंट्रल बैंक में डेढ़ लाख रुपए की राशि जमा कराने के लिए आया था इस दौरान जब वह कतार में खड़ा था तो ठीक उसके पीछे खड़े एक शख्स ने उसे नोटों की गड्डी व्यवस्थित कर देने के नाम पर रुपए मांगे व्यवस्थित करने के बाद  कुछ ही देर में वह वहां से रवाना हो गया युवक ने  रकम जमा कराने जब काउंटर पर दिया और कैशियर ने राशि गिनी जिसमे 37 हजार रुपए कम थे जिसके बाद युवक को उसके साथ हुई ठगी का पता चला और युवक ने तत्काल बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचनामिलने पर बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ठग की तलाश शुरू कर दी है। दिन दहाड़े इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए। ठग कैश काउंटर के ठीक बगल में खड़ा था किन्तु बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पिक्चर क्वालिटी बेहद ही निम्न स्तर की होने के कारण आरोपी की पहचान स्पष्ट तौर पर नहीं हो पाई है। विदित हो कि सेंट्रल बैंक की शाखा में कई सालों से सुरक्षा कर्मी नहीं है और वहीं कैमरों की क्वालिटी इतनी घटिया है कि काउंटर के पास खड़े व्यक्ति की शक्ल भी ठीक तरह से पहचान नहीं  आ पा रही है। फिलहाल पीडि़त युवक ने कटंगी थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ठग की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।