बालाघाट। मामला किरनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत मुंडेसरा का है जिसमें राशि डबल करने का झांसा देकर जिले के भोले भाले लोगों को लूट लिया जिसकी शिकायत निवेशकों ने एसपी से की थी निवेशकों को डबल मनी तो दूर मूलधन भी नहीं मिला है। 24 मई 2023 को निवेशको ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में मुंडेसरा सरपंच अजय पांचे और ग्रामीण गोविंद पाचें पर 10 दिन में  राशी डबल की बात पर  निवेशकों से करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की है। पीडि़त निवेशकों की माने तो मुंडेसरा सरपंच अजय पांचे और ग्रामीण गोविंद पांचे ने उन्हें 10 दिन में राशि दुगनी करने का लालच दिया जिस लालच में आकर उन्हें  अपनी राशि निवेश की थी । और आज 1 साल बीतने के बाद भी उनके द्वारा राशि निवेशको नहीं दी जा रही है । निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक से डबल मनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग गई है। किरनापुर क्षेत्र सहित अलग-अलग गांव से पहुंचे लगभग दो दर्जन निवेशकों ने सरपंच अजय पांचे और ग्रामीण गोविंद पांचे पर धोखाधड़ी करने 10 दिनों में राशि को दुगनी कर वापस करने की बात कही गई थी किंतु आज तक राशी नही मिली।