बालाघाट। जनप्रतिनिधि विकास कार्यों पर ध्यान देते तो घोषणा पत्र में इतने बिंदु नहीं होते
बालाघाट। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 में जहां राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस व बीजेपी अपने-अपने वादों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है। इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशी विशाल बिसेन ने बुधवार को स्थानीय होटल में वार्ता का आयोजन कर 39 बिदुओं को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा के मुद्दों को विशेष तौर पर शामिल किया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में दिव्यांगों ने सामने आकर नगर का भ्रमण किया है। यहां दिव्यांगों ने स्थानीय आंबेडकर चौक स्थित कार्यालय से उनके समर्थन में रैली निकाली जो कि नगर के काली पुतली चौक, मेन रोड, राजघाट चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक, सराफा बाजार चौक, हुनमान चौक समेत अन्य स्थानों से होते वापस कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर समाप्त हुई है। इस दौरान दिव्यांगों ने जनता से निर्दलीय प्रत्याशी के लिए सहयोग को मांगा है।
खेती-किसानी को रोजगार गारंटी में जोड़ने किया जाएगा सतत प्रयास
वार्ता के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी विशाल बिसेन ने बताया कि विगत सालों से बालाघाट में राज कर रहे है राष्ट्रीय पार्टियों के जिम्मेदारों ने सही काम किया होता तो आज बालाघाट की जनता को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता। जिसके चलते ही उन्होंने अपने घोषणा पत्र में खेती किसानी के सभी कार्यो को रोजगार गारंटी योजना से जोड़ने, रोजगार गारंटी योजना को 300 दिन लागू करने, शहरी क्षेत्र को रोजगार गारंटी योजला में लागू करने, प्रतिवर्ष किसानों को मिलने वाले समर्थन मूल्य पांच प्रतिशत की वृद्धि करने, बालाघाट के हनुमान चौक की जलभराव की समस्या का निदान करने, बालाघाट नगर में व्याप्त मच्छरों की समस्या को समाधान करने, जरुरतमंदों को गरीबी रेखा कार्ड एवं श्रमिक कार्ड निश्शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा को शामिल किया है।
इन घोषणाओं को किया शामिल
निर्दलीय प्रत्याशी ने बताया कि घोषणाओं में पूर्व विधायक द्वारा ढहाए गए पंवार छात्रावास का पुनर्निमाण कर सभी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण करने, लालबर्रा में अतिक्रमण के चलते जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ उन सभी दुकानदारों को स्थायी दुकान उपलब्ध कराने, लालबर्रा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण करने, गुजरी बाजार में दुकानदारों की लंबित पट्टों की मांग को पूरी करने, बालाघाट में नवीन कोर्ट परिसर का शीघ्र निर्माण करवाने और बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ताओं के लिए स्थायी चैंबर, मीटिंग हाल, आधुनिक लाइब्रेरी समेत अन्य घोषणाओं के साथ ही नवीन पत्रकार भवन, प्रेसवार्ता हाल, पत्रकार साथियों के लिए आधुनिक चैंबर की व्यवस्था करने समेत अन्य स्थानीय व प्रदेश स्तर की घोषणाओं को शामिल किया है।