नहर में चढ़ाई गई सीमेंट की परत धसकना शुरू..
लालबर्रा।
25 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से लालबर्रा अंतर्गत आने वाले सर्राटी जलाशय की नहर के सीमेंटीकरण निर्माण कार्य मे हो रही धांधली एवं भ्रष्टाचार को लेकर समाचारपत्रों द्वारा बीते दिनों समाचार का प्रकाशन कर जिले के लाडले मंत्री रामकिशोर कावरे और लाडले व कद्दावर नेता बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया था, और हो रहे घटिया निर्माण पर अंकुश लगाने की मांग किसानों ने मिडिया के माध्यम से की थी परंतु नहर का घटिया निर्माण जारी है लाइनिंग कार्य में निम्न दर्जे का मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। वैनगंगा संभाग बालाघाट के उच्च अधिकारियों को नहर के लाइनिंग  निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं  के संबंध में अवगत कराए जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और निम्न दर्जे का घटिया निर्माण जारी है, कमीशन बाजी के चलते घटिया निर्माण किया रहा है जिससे किसानों की आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है एक समय ऐसा भी था जब नहर की दयनीय स्थिति को लेकर नेताओं द्वारा बड़ी-बड़ी बात की गई थी जैसे ही नहर का लाइनिंग कार्य शुरू हुआ तो नेताओं की बात फिसड्डी साबित हुई लाइनिंग कार्य में निम्न स्तर का मटेरियल का उपयोग करते हुए घटिया निर्माण कराया जा रहा है फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि संबंधित विभाग व जिला प्रशासन का उक्त गंभीर और भ्रष्टाचार के मामले पर जहां किसानों का अहित नजर आ रहा है मौन रहना क्षेत्रीय किसानों के जेहन में  तरह तरह के सवालों को जन्म  दे रहा  है। आखिर किसके संरक्षण में ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से मापदंड की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य जा रहा है।
 आखिर किसके कहने पर जारी है घटिया निर्माण
खैरगोंदी और बोरी के किसानों की माने तो निर्माण तो घटिया ही किया जा रहा है जो अभी से जगह जगह के्रक नजर आ रहा है कहीं-कहीं तो परत धसकना शुरू हो गई है। किसान ने कहा कि अभी तो बारिश भी शुरू नहीं हुई है सवाल यह है कि संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है घटिया निर्माण किया जा रहा है और क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि घटिया निर्माण को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे है।
आखिर किसान जाए तो जाए कहां...
हैरान करने वाली बात तो यह है कि 25 करोड़ 69 लाख रुपए के लागत से  कराए जा रहे सीमेंटटीकरण ( लाइनिंग ) निर्माण कार्य का कार्य योजना  का बोर्ड मीडिया को कवरेज के दौरान कहीं दिखाई नहीं दिया जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है नियम कहता है कि शासकीय निर्माण कार्यों में पारदर्शिता के लिए कार्य योजना का साइन बोर्ड लगाया जाता है ताकि आमजन को हो रहे निर्माण कार्यों की लागत व निर्माण से संबंधित अन्य जानकारी साइन बोर्ड के जरिए प्राप्त हो सके पर सर्राटी जलाशय के नहर के सीमेंट्री करण कार्य का साइन बोर्ड काफी खोजने के बाद भी दिखाई नहीं दिया,
इनका कहना है..
सर्राटी जलाशय की नहरों का सीमेंटिकरन (लाइनिंग )निर्माण कार्य शुरू है जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई है  विभाग घटिया निर्माण को रुकवाये और संबंधित  ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जिससे 52 गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके।
 बालकृष्ण बिसेन
 पूर्व सरपंच रटेगांव (ला )
 जिला कांग्रेस कमेटी सचिव
 इनका कहना..
अगर घटिया निर्माण हो रहा होगा तो उसे तुड़वा कर गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाएगा.
युवराज वारके
अधीक्षक यंत्री
वैनगंगा संभाग बालाघाट