लालबर्रा। नियम विरुद्ध तरीके से हो रहे मुरूम के अवैध उत्खनन पर कब लगेगी रोक..
लालबर्रा। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम कंजई में नियम विरुद्ध तरीके से हो रहे मुरूम के अवैध उत्खनन पर मीडिया द्वारा दी गई सूचना पर संज्ञान लेते हुए वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर द्वारा मौका स्थल का सोमवार को औचक निरीक्षण करवाया गया. मौका स्थल पर गए लालबर्रा क्षेत्र के खनिज निरीक्षक द्वारा मौके का मुआयना किया, मिडिया प्रतिनिधि से चर्चा में खनिज निरीक्षक ने बताया कि मुरूम खननकर्ता द्वारा मौका स्थल पर किसी भी प्रकार की अनुमति प्रस्तुत नहीं की है । मौका स्थल पर खनिज निरीक्षक के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई सवाल यह है कि अगर बालाघाट सिवनी मार्ग के मरम्मत करने वाले कांट्रेक्टर खननकर्ता रमाकांत राय के पास मुरूम खनन की अनुमति थी तो उन्होंने खनिज निरीक्षक के समक्ष अनुमति प्रस्तुत क्यों नहीं की, जो बड़ा सवाल है कंजई मैं पहाड़ी के पास हो रहे अवैध उत्खनन मामले पर खनिज निरीक्षक द्वारा हो रहे अवैध उत्खनन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत ना करने पर खनन का कार्य नहीं रुकवाया गया जिससे यह कहना लाजिमी होगा कि, नहीं है खनन माफियाओं को प्रशासन का ख़ौफ़ अवैध उत्खनन पर ठोस कार्रवाई के अभाव में चल रहा, खुलेआम अवैध उत्खनन व परिवहन का काला कारोबार।
बालाघाट सिवनी मार्ग का ठेकेदार करवा रहा नियम विरुद्ध तरीके से मुरूम का खनन व परिवहन
बालाघाट सिवनी मार्ग पर इस दिनों मरम्मतीकरण का कार्य शुरू है मिली जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग की मरम्मत का ठेका रमाकांत राय को दिया गया है, कानून कायदे की धज्जियां उड़ाते हुए और नियम कानून को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा मार्ग की दोनों साइड की पटरी भराने अवैध तरीके से मुरूम का खनन कर परिवहन कराया जा रहा है मुरूम के अवैध उत्खनन वाले स्थल पर बड़े-बड़े गड्ढे देखे गए सवाल यह है कि इतना गहरा खोदने की अनुमति ठेकेदार को किसने प्रदान की है द्य हो रहे अवैध उत्खनन पर प्रशासन ठोस कार्रवाई करें जिससे राजस्व को फायदा हो,, प्रशासन कंजई में हो रहे मुरूम के अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाएं और नियम विरुद्ध तरीके से मु रूम का अवैध खनन करने वाले ठेकेदार से वसूली की जाए।
इनका कहना है
लालबर्रा के ग्राम कंजई मे हो रहे मुरूम के अवैध उत्खनन पर मीडिया की सूचना पर सोमवार को खनिज निरीक्षक से मौके का औचक निरीक्षण करवाया गया है प्रतिवेदन अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी और कल से खनन पूरी तरह से बंद करवा दिया जाएगा।
कामिनी ठाकुर
एसडीएम वारासिवनी