लालबर्रा। ग्राम जाम के अनेकों वार्डों में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत
जिम्मेदार बरत रहे लापरवाही... नहीं दे रहे ध्यान
लालबर्रा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लालबर्रा की लापरवाही का दंश ग्राम जाम के अनेकों वार्ड के वार्ड वासियों को भोगना पड़ रहा है एक तरफ सरकार डिंगे हाकती है कि हम हर घर नल और जल पहुंचा रहे हैं परंतु ऐसा देखने में नहीं आ रहा है। ग्राम पंचायत जाम के वार्ड नंबर 8, व 9 में नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि महीनों पहले पूरे जाम में नई पाइपलाइन लगाई गई थी जब से नल-जल योजना से पानी नहीं मिल पा रहा है अनेको बार वार्डवासियों ने शिकायत किया फिर भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया, समय बितते गया और महीनो गुजर गए फिर भी नल-जल योजना से पानी नहीं मिल पा रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए मोहताज जाम के वार्डवासियों ने बताया कि हैंड पंप से पानी लाते थे अब तो हैंडपंप से भी जंक निकलना शुरू हो गया है किसी के कुएं में पानी के लिए जाओ तो वह पानी के लिए मना कर देते हैं आखिर पीने के पानी के लिए हम कहां जाएं। सरकार कहती है कि हर घर पानी पहुंचा रहे हैं बावजूद इसके सरकार के पूरे दावे खोखले साबित हो रहे हैं और अधिकारी तो ध्यान ही नहीं देते सवाल यह है कि ग्राम पंचायत जाम के वार्ड नंबर 8 और 9 में शुद्ध पेयजल की भारी परेशानी देखी जा रही है पानी न मिलने के चलते महिलाएं और पुरुष बहुत परेशान हो रहे है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपनी जवाबदारी नहीं निभा पा रहे हैं ऐसा लगता है कि व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है जंगल राज मचा हुआ है। जनता की फरियाद कोई नहीं सुन रहा है जो सरकार की कार्य प्रणाली वह मंशा को उजागर करता है पानी नहीं मिलने के चलते वार्ड वासियों में हाहाकार मचा हुआ है। जाम निवासी सुनीता यादव ने बताया कि हमारे वार्ड में दो-तीन वर्ष से पानी नहीं मिल पा रहा है गुंडी लेकर इधर-उधर जाओ जिनके घर में कुआं है पानी के लिए मना कर रहे है जैसे-तैसे हैंडपंप से पानी ला रहे थे। अब हैंडपंप भी जंक उगल रहे हैं हमारी मांग है कि प्रशासन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जल्द कराये। वहीं वार्ड नंबर आठ निवासी वीरेंद्र पंचेश्वर ने बताया कि वार्ड में 2 वर्ष से पेयजल नहीं मिल रहा है हमारी मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराये।
जल जीवन मिशन का वार्ड में कोई औचित्य नहीं
ग्राम पंचायत जाम के वार्ड नंबर 8 और कुछ अन्य वार्ड के वार्ड वासियों पेयजल के लिए मुसीबत का सामना कर रहे हैं क्योंकि नल जल योजना से कई महीनो से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है वार्ड वासियों ने अनेकों मर्तबा ग्राम पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारियों को अवगत कराया गया और किसी ने भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया इससे पानी के लिए वार्ड वासियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
इनका कहना है
संबंधित ठेकेदार को कार्य शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं जल्द ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बना दी जाएगी।
विजय कुमार तिवारी, इंजीनियर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लालबर्रा
हमारे वार्ड में कई महीनों से नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है
अनेको शिकायत की पानी नहीं आ रहा है हम कहां से पीने के लिए पानी लाए समझ नहीं आ रहा है, जिनके घरों में कुंआ है वह पानी नहीं भरने देते आखिर हम पीने का पानी कहां से लाएं।
पार्वती पंचेश्वर, निवासी जाम