बालाघाट। अकेले जिला पंचायत सीईओ ने नए भवन में किया शिफ्ट
नए भवन में व्यवस्था ना होने पर जिला पंचायत पदाधिकारियों ने सीईओ के समक्ष जताया आक्रोश
बालाघाट। जिला पंचायत के नए भवन में प्रवेश किए जाने को लेकर जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यों और कलेक्टर के बीच कुछ दिनों से गतिरोध जारी है। कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत सीईओ को नए भवन में कार्यालय शिफ्ट किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, वही जिला पंचायत के पदाधिकारी सदस्यों का कहना है कि जब तक नए भवन में सुविधाये उपलब्ध नहीं की जाती तथा आवागमन का मार्ग व्यवस्थित रूप से नहीं बनाया जाता तब तक वे नए भवन में शिफ्ट नहीं करेंगे। लेकिन कलेक्टर के आदेश का पालन करना उनके अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों की मजबूरी है। यही कारण है कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा व्यवस्था सुचारू नहीं होने के बावजूद भी सोमवार को नये भवन में अकेले ही प्रवेश कर लिया गया। वही उनके मातहत अधिकारी कर्मचारी पुराने कार्यालय में ही नजर आए। सीइओ के नए भवन में शिफ्ट किए जाने की जानकारी लगने पर दोपहर में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यगण नये भवन में पहुंचे, जहां व्यवस्थाएं एवं कमरों में कोई सुविधाये ना देखकर सभी पदाधिकारी सदस्यगण भड़क उठे और उनके द्वारा आक्रोश जिला पंचायत सीईओ के समक्ष ही व्यक्त करते हुए कहा गया कि वे 2 दिनों के लिए भोपाल जा रहे है सम्मेलन में सम्मिलित होने। तब तक पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से बना ली जाए। जब तक नए भवन ने व्यवस्था सुचारू रूप से बना नहीं ली जाती तथा आवागमन का रास्ता तैयार नहीं किया जाता तब तक वे नए भवन में शिफ्ट नहीं करेंगे।
अव्यवस्था के बीच जिला पंचायत सीईओ का लगा कोर्ट
आपको बताये कि सोमवार के दिन जिला पंचायत सीईओ का कोर्ट लगता है। पहले दिन ही नए भवन में शिफ्ट करने के साथ ही उनका कोर्ट लगना था, अवस्था होने के बावजूद भी वे नए भवन के कोर्ट रूम में बैठे और बाहर से आए दो चार लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की। इस भवन में ना ही साफ-सफाई थी ना ही कोई व्यवस्था, इसके बावजूद भी जिला पंचायत सीईओ नए भवन में पहुंचे जहां उन्होंने कोर्टरूम एवं अपने कक्ष की सफाई करवाते हुये प्रवेश लिया। वहीं दूसरी ओर उनके मातहत सभी अधिकारी कर्मचारी पुराने जिला पंचायत भवन में ही अपने कार्य करते दिखे। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि यदि उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी ही नए भवन में शिफ्ट नहीं हुए हैं तो नए भवन में कार्य किस प्रकार हो पाएगा।
सीइओ के शिफ्ट होने की जानकारी लगते ही पहुंचे जिला पंचायत सदस्य
रोजाना की तरह जिला पंचायत के पुराने कार्यालय में सभी पदाधिकारी सदस्य पहुंचे थे, जहां उनके द्वारा विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जा रहा था कि वे नए भवन में शिफ्ट होने को लेकर क्या करें। इसी बीच उन्हें जैसे ही जानकारी लगी कि जिला पंचायत सीईओ नए भवन में शिफ्ट कर चुके हैं तो वे सभी नए भवन में पहुंचे जहां उनके द्वारा नए भवन की अव्यवस्था को देख भड़क उठे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु शुक्ला ने कहां की जिला पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है लेकिन जिला पंचायत के नए भवन में अस्वच्छता का वातावरण है यहां वहां गंदगी पड़ी है, ऐसे में कैसे कार्यालय लग सकता है। आवागमन के लिए मार्ग भी सही नहीं है इसके बावजूद भी नए भवन में शिफ्ट किए जाने को लेकर दबाव दिया जा रहा है जो गलत है।
सीइओ को सस्पेंड होने का डर है इसलिए प्रवेश किया -सम्राट
जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार ने बताया कि कोई भी नए भवन में प्रवेश पूरे सम्मान के साथ पूजा पाठ कर चार लोगों की मौजूदगी में किया जाता है लेकिन ऐसा जो व्यवहार किया गया वह गलत है। इस प्रकार का प्रवेश करना जैसा कोई लड़की भगाकर ले जाते हैं वैसा प्रवेश नहीं करना है। हम बारात लेकर बाजा बजाते हुए राजा जैसे प्रवेश करेंगे। भोपाल में जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन है हम सभी लोग उसमें जा रहे हैं 2 दिन में वहां से आएंगे। हम चाह रहे हैं सभी लोग एक साथ प्रवेश करें। तब तक यहां जो भी कमियां है या सुधार की आवश्यकता है उसे ठीक किया जाए तथा रोड को भी ठीक करें। सीइओ को सस्पेंड होने का डर है इनको धमकी दी गई है प्रवेश नहीं करोगे तो कार्यवाही की जाएगी, यह कलेक्टर के अगेंस्ट नहीं जा सकते। आयोग अध्यक्ष कह रहे हैं कि कलेक्टर कार्यालय से प्रवेश देंगे तो जल्दी दे हम उसके लिए भी तैयार है। यह जो भी व्यवस्थाएं हैं गौरी भाऊ के डायरेक्शन में बनाई गई है हम कहीं भी बैठ सकते हैं जगह नहीं मिली तो अंदर कुर्सी लगाकर भी बैठ सकते हैं। जहां तक सीइओ की बात है तो उन्होंने चोर जैसे अकेले नए भवन में प्रवेश किया है।
अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए नीचे व्यवस्था बनाई जा रही है -सीईओ रणदा
इसके संबंध में चर्चा करने पर जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने बताया कि जिला पंचायत भवन कंप्लीट हो गया है सभी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है, छोटी-मोटी समस्याएं जरूर है उसको दूर कर रहे हैं। पुराने भवन में पानी रिसता है काफी दिक्कतें हैं नया भवन बनकर तैयार है तो इसमें शिफ्ट कर कार्य प्रारंभ कर लिया है। आज से नए भवन में जिला पंचायत प्रारंभ हो गया है पहुंच मार्ग में कुछ गड्ढे जरूर है उसकी मरम्मत के लिए नगरपालिका सीएमओ को बता दिया गया है। एक रास्ता कलेक्टर के मेन गेट से होते हुये जिला पंचायत के सामने आएगा, दूसरा रास्ता रेशम विभाग के पास से बनेगा। यहां पास में काफी कार्यालय है बाकी स्टाफ भी आ रहा है, अध्यक्ष उपाध्यक्ष के कमरे ऊपर बनाए गए हैं उनको यदि समस्या है तो नीचे उनके लिए व्यवस्था बैठने के लिए बनाई जा रही है।