दवा की आड़ में कर रहे थे नशीले कफ सिरप का अवैध कारोबार
बालाघाट।
नशीले कफ सिरप के इस अवैध कारोबार में एक और दवा व्यापारी का नाम जुड़ गया है। जिले के मलाजखंड और बिरसा क्षेत्र में नशीले कफ सिरप के कारोबार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया तो कड़ी से कड़ी जुडऩे लगी औऱ रोजाना इस अवैध कारोबार में लिप्त नेटवर्क के नए-नए खुलासे होने लगे। पुलिस सूत्रों की माने तो यह एक बड़ा कारोबार है, जिसमें आगामी समय में और भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ सकती है। जहां नशे के इस अवैध कारोबार के नेटवर्क में नगर एक औऱ दवा व्यापारी रवि रंगलानी का नाम भी जुड़ गया है, जिसे पुलिस ने नशे के इस अवैध कारोबार में आरोपी बनाया है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि बालाघाट में कार्यवाही शुरू होते ही रवि रंगलानी फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
रवि रंगलानी, वरुण मेडिकल में करता था नशीले कफ सिरफ की सप्लाई
नशीले कफ सिरप के मलाजखंड और बिरसा में एक साथ हुई कार्यवाही के बाद इसके तार बालाघाट के दवा व्यवसायियों से जुड़े होने की खबर पर पुलिस ने तीन व्यापारियों को नामजद किया था। जिसमें पुलिस, दो व्यापारियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी दवा व्यापारी तुषार सावरे फरार है। इस मामले में गत दिवस गिरफ्तार किये गये वरूण मेडिकल स्टोर के संचालक नंदकिशोर पटले के बयान के आधार पर पुलिस ने दवा व्यापारी रवि रंगलानी को भी आरोपी बनाया है, जो अभी फरार है। पुलिस दोनो ही व्यापारियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रों की मानें तो रवि रंगलानी, ही वरूण मेडिकल स्टोर संचालक को नशीले कफ सिरप की सप्लाई करता था। हालांकि विश्वसनीय सूत्रों से मिली इस जानकारी की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सुत्र नशे के इस अवैध कारोबार में रवि रंगलानी के शामिल होने की बात कर रहे हैं।
उधर नशीले कफ सिरप की 195 शीशी जप्त
नशे के इस अवैध कारोबार वाले मामले की जांच में रोजाना ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं पिछले दिनों मलाजखंड थाना में दर्ज अपराध में गिरफ्तार किये गये मोहगांव निवासी भरत देशमुख के साथ जुड़े होने की जानकारी पर, मलाजखंड पुलिस ने बिरसा थाना में दर्ज अपराध में गिरफ्तार मलाजखंड थाना अंतर्गत नेवरगांव निवासी भगवानसिंह टेकाम को रिमांड पर लिया था। जिससे पूछताछ में मलाजखंड पुलिस को नशीले कफ सिरफ के बारे में और भी जानकारी हाथ लगी है। वहीं मलाजखंड पुलिस ने भगवानसिंह टेकाम के घर के पीछे कबाड़ी रखने वाली जगह से नशीले कफ सिरप की 195 शीशी और बरामद की है। वहीं आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।          अब तक 6 गिरफ्तार, तुषार सावरे और रवि रंगलानी फरार
आपको बताए कि पिछले दिनों जिले में नेटवर्क की तरह चलाये जा रहे नशीले कफ सिरप के कारोबार का पुलिस ने भांडाफोड़ कर 5 आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। जिसमें मलाजखंड थाना अंतर्गत मोहगांव निवासी भरत देशमुख ,उसका पुत्र हिमालय देशमुख, बिरसा थाना अंतर्गत भगवान सिंह टेकाम और अंकित रूसिया से कुल 1477 नशीले कफ सिरप की शीशी बरामद की गई थी। जिसके बाद गत दिवस फिर आरोपी भगवानसिंह टेकाम से पुलिस ने 195 शीशी बरामद की है। जिनसे पूछताछ में पुलिस को बालाघाट के दवा व्यापारियो के बारे में पता चला था। जिसमें पुलिस अब तक व्यापारी रामचद्र छुट्टानी और नंदकिशोर पटले सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो अन्य दवा व्यापारी तुषार सावरे और रवि रंगलानी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपियों के गिरफ्त में आने से नशे के अवैध कारोबार के इस नेटवर्क में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
घर घर फैल चुका था नशे का कारोबार
आपको बताए कि जिले में नेटवर्क की तरह नशीले कफ सिरफ का कारोबार चलाया जा रहा था। जबलपुर और इंदौर से बालाघाट के व्यापारी और व्यापारी से ग्रामीण अंचलो में अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब की तरह नशीले कफ सिरफ की शीशी नशे के लिए उपलब्ध कराई जा रही थी। जिसमें संलिप्त लोग कभी मोटर सायकिल, कभी कार तो कभी नशेड़ी के खुद आने पर नशीले कफ सिरफ कर विक्रय कर रहे थे। इस तरह यह नशीली दवाइयां अवैध तौर पर घर-घर पहुंचाई जा रही थी और लोगों को नशे का शिकार बनाया जा रहा था। जिसका खुलासा लगातार हो रहा है।
आरोपी को भेजा गया जेल- भीमटे
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान मलाजखंड थाना उपनिरीक्षक लखन भिमटे ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 195 शीशी को बरामद कर आरोपी की रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।
दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी - मिश्रा
वहीं इस पूरे मामले के संदर्भ में  दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने रवि रंगलानी के इस अवैध कारोबार में लिप्त होने के संकेत दिए हैं। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि नशीले कफ सिरप के कारोबार में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे अब तक पूर्व में 1477 एवं अभी 195 शीशी बरामद की जा चुकी है। वहीं गत दिवस गिरफ्तार किये गये फरार दवा व्यापारी नंदकिशोर पटले से पूछताछ में एक और आरोपी रवि रंगलानी को सहअभियुक्त बनाया गया है। फिलहाल मामले में दो आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिनसे पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।