बालाघाट। ग्राम अचानकपुर के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। नशामुक्ति संगठन अचानकपुर की महिला गीता गिरी ने बताया गांव को नशामुक्त बनाने, नशामुक्ति संगठन लगातार प्रयासरत है लेकिन पुलिस की मदद नहीं मिलने और एक दंपत्ति के नशे के कारोबार के कारण, जहां ना केवल पुरूष बल्कि युवा पीढ़ी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है बल्कि ग्राम के माहौल को नशायुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें पुलिस कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। नशामुक्ति संगठन ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि अचानकपुर में पंचेश्वर दंपत्ति अवैध शराब और मादक पदार्थ का धंधा करते है। जिसकी जानकारी पुलिस को दिए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। महिला गीता गिरी की मानें तो इससे पहले भी वह पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन में इसे बता चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे नशे का कारोबार करने वाले दंपत्ति के हौंसले बुलंद है। नशामुक्ति संगठन की महिला गीता गिरी ने बताया की दीपावली के बाद से क्षेत्र में चुनाव के चलते, चुनाव के दौरान, शराब को तोहफे के रूप में गांव में बांटा गया। ग्राम को नशामुक्त बनाने, नशामुक्ति संगठन की महिला गीता गिरी सहित ग्राम के जागरूक नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की अपील की है।