बालाघाट। बालाघाट नवेगांव पुलिस पर अवैध शराब बेचने वालों का सहयोग करने का लगाया आरोप
बालाघाट। जिले के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगांव की नशा मुक्ति संगठन की महिलाओं ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नवेगांव थाना पुलिस पर अवैध शराब का परिवहन करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने मामले की उचित जांच कर आरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले नवेगांव थाना पुलिस ने कहा कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। महिलाओं के द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है।
चोपहिया वाहन से आया था आरक्षक
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची नशा मुक्ति संगठन की महिलाएं हेमलता गजभिए, शीला चौरे समेत अन्य ने बताया कि छह जुलाई की शाम करीब पांच बजे नवेगांव थाना में पदस्थ आरक्षक कृष्णा पाटिल अपने चोपहिया वाहन से आया है और उसने राजु पिता श्रीराम नगपुरे के घर से शराब लेकर बालाघाट की ओर जाने लगा इस दौरान नशा मुक्ति संगठन की चार महिलाओं ने हाथ से गाड़ी को रोकने का इशारा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने गाड़ी को नहीं रोका। जिसके बाद नवेगांव थाना प्रभारी को फोन लगाकर इसकी सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिसके चलते ही आबकारी विभाग के राकेश मिश्रा को फोन लगाकर इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को पकडऩे का प्रयास किया।
दी जानकारी नौ डिब्बा शराब हुई जब्त
नशा मुक्ति संगठन की महिलाओं ने बताया कि आबकारी विभाग के कर्मी ने उन्हें जानकारी दी कि उक्त वाहन में नौ डिब्बे कच्ची शराबा से भरे हुए मिले है और अन्य कोई सामान नहीं मिला है और जानकारी दी कि वाहन को थाने में भिजवा दिया है। महिलाओं ने बताया कि ये सब कुछ होने के बाद जब्त किए गए शराब के डिब्बों में से कुछ डिब्बे राजु नगपुरे के घर पर दिखाई दिए, जिसकी शिकायत भी तीन से चार बार थाना में की गई है, लेकिन कार्रवाई किए जाने के बजाय पुलिस उनके साथ में रहकर उनके घर में शराब की गाड़ी खाली कर उनसे दोस्ती कर रहे है और उनके इशारे पर काम कर उन्हें पुलिस का मुखबिर भी बताते है। ऐसी स्थिति में कार्रवाई न होने से अवैध रुप से शराब का विक्रय करने वाले नशा मुक्ति संगठन की महिलाओं को डराते-धमकाते है। जिससे उनक ये अभियान सफल नहीं हो पा रहा है।
इनका कहना है..
मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अवैध शराब जप्त करने की कार्रवाई विधिवत तरीके से की गई है। इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना भी की जा रही है। महिलाओं के द्वारा लगाए गए आरोप गलत है उनके द्वारा बिना किसी वह के गलत आरोप लगाए गए है।
प्रकाश वासकले, निरीक्षक, थाना ग्रामीण