जगह-जगह हुआ विवेक पटेल का स्वागत
जीतू राजपूत ने तौला मोतीचूर के लड्डूओं से, जग्गी निराला मित्र मण्डल ने तौला मेवों से
वारासिवनी।
विधानसभा चुनाव में वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल के समर्थकों द्वारा आज कांग्रेस चुनाव कार्यालय से विशाल विजय रैली निकाली गई। यह विजय रैली कांग्रेस चुनाव कार्यालय से निकल पहले कालेज चौक पहुॅची, फिर वहॉ से वापस दीनदयाल चौक पर आई, जहॉ जनपद पंचायत वारासिवनी के काम्प्लेक्स के सामने डोंगरमाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत की दुकान के सामने मोतीचूर के लड्डू से तौला गया और उन लड्डूओं को समर्थकों के बीच वितरित कर दिया गया।    
लड्डूओं एवं मेवे से तौले गये विवेक पटेल
आभार रैली के रूप में निकले विजय जुलूस में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने डी जे की धुन पर नाचते गाते हुए नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया। वहीं जगह जगह विवेक पटेल को नगरवासियों द्वारा मिठाई खिलाकर एवं पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया। जनपद पंचायत कॉम्प्लेक्स के सामने जितेन्द्र राजपूत के द्वारा विवेक पटेल को मोतीचूर के लड्डूओं से तौला गया। वहीं जग्गी निराला मित्र मण्डल द्वारा विवेक पटेल को काजू, बादाम, किसमिश, अखरोट, खजूर सहित अन्य मेवों से तौला गया। लगभग 92 किलो मेवे को सभी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में वितरण किया गया। इस दौरान जग्गी निराला, सुशील शर्मा, चिंटू जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
संपूर्ण नगर का किया भ्रमण
उसके बाद यह विजय रैली नगर के आंबेडकर चौक, गोलीबार चौक, जैन मोहल्ला, शीतला माता मंदिर, वर्मा मोहल्ला, हैदराबाद मोहल्ला, वार्ड नं. 9, गॉधी चौक होते हुए वापस नेहरु चौक, जय स्तम्भ चौक होकर कांग्रेस चुनाव कार्यालय में समाप्त हुई।  
बुजुर्गो से लिया आशीर्वाद
इस रैली के दौरान नगर में जगह-जगह नागरिकों ने नवनिर्वाचित विधायक विवेक पटेल का पुष्पहारों से स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुॅह मीठा भी करवाया। वहीं श्री पटेल ने भी नागरिकों के आत्मीय स्वागत पर बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
पूर्व विधायक डॉ. निर्मल के घर जाकर लिया आशीर्वाद
विजय रैली के दौरान जब उनका जुलूस भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल के निवास स्थान के सामने पहुॅचा, तो वह अपनी कार से उतर कर डॉ. निर्मल व उनके परिवार से मिलने के लिए उनके घर चले गए। जहॉ पर पहुॅच कर उन्होंने डॉ. निर्मल व उनके परिजनों का आशीर्वाद लिया। डॉ. निर्मल व उनके परिवार द्वारा भी उन्हें गले लगाकर अपना भरपूर आशीर्वाद दिया गया।
यह रहे उपस्थित
इस विजय जुलूस में नवनिर्वाचित विधायक विवेक पटेल के साथ भोजेश्वर पटले, शाहिद खान, स्वप्निल डोंगरे, जेशराज पारधी, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू राजपूत, धवल मॉडल, अनिल पिपरेवार, सुदेश गुड्डु सोनी, रिजवान राजा अली, रामकिशोर बिसेन, रामकुमार नगपुरे, राजकुमार चौधरी, लक्ष्मीकांत बैस, मानसिंह परते, हरि क्षीरसागर, कुसुम नगपुरे, विवेक जुझार, संध्या पटेल, विवेक पटेल के परिवारजन एवं  ग्रामीण क्षेत्रों से आये बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मेरा जीवन क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित - विवेक पटेल
नवनिर्वाचित विधायक विवेक पटेल ने अपने आभार उद्बोधन में कहा कि मै क्षेत्रवासियों एवं नगरवासी मतदाताओं का हमेशा गणी रहूॅगा। मै अपना पूरा जीवन क्षेत्रवासियों के सेवा के लिए समर्पित करता हूॅं। अब क्षेत्र से अहंकार एवं दबाव की राजनीति का अंत हो गया हैं। क्षेत्रवासियों को किसी भी शासकीय कार्यालय में अपने काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मैं आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूॅगा। आपने मुझे जिस अपेक्षा से अपना आशीर्वाद दिया है, मैं आपको निराश नहीं होने दूंगा।