बालाघाट। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 2 अक्टूबर को जन्म जयंती नगरपालिका में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति संगीता खगेश कावरे, मानक बर्वे,वकील वाधवा,राज हरिनखेरे,रैना सुराना,संगीता छोटू थापा विधायक प्रतिनिधि सुरजीतसिह ठाकुर, सीएमओ निशांत श्रीवास्तव सहित नपा के सभी विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    जहां सभी को मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान मंत्री बिसेन ने कहा कि स्वच्छता, एक साझा जिम्मेदारी है और इसके लिए किये जाने वाला हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस स्वच्छता जैसे उत्कृष्ट प्रयास में हम सभी शामिल रहे, यही हम सबका दायित्व है। स्वच्छता का स्वास्थ्य एवं समृद्धि से गहरा संबंध है। स्वच्छता, प्रगति की परिचायक है। जहां स्वच्छता नहीं होती है, वहां प्रगति और समृद्धि अवरूद्ध हो जाती है।इसिलिये हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत के संकल्प को साकार कर पूज्य बापू महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दें।
    नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता से होने वाली प्रगति और समृद्धि अवरूद्ध ना हो, इसके लिए हम सभी को अपने घर, मोहल्ले, वार्ड एवं नगर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर अपने नगर केा स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनाना है। स्वच्छता के लिए हम अपने घर के गीले एवं सूखे कचरे को हरी एवं नीली टोकरी में अलग-अलग रखे तथा कचरा वाहन के निर्धारित खंड में डाले। हम सभी जानते है कि पॉलीथिन हमारे पर्यावरण एवं सामाजिक स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है। अतः अपने नगर को पॉलिथिन मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक के थैलियों का प्रयोग बंद करने में सहयोग करें। हम संकल्प ले कि अपने परिवेश, वातावरण को प्रदूषण एवं पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए शत प्रतिशत योगदान देंगे। नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि नशा व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक पतन की ओर ले जाता है, यह परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए हानिकारक है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम संकल्प ले कि स्वस्थ्य एवं सामर्थ्यवान राष्ट्र के निर्माण के लिए हम हर प्रकार के व्यसन से दूर रहेंगे और लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
स्वच्छता रैली को मंत्री बिसेन ने दिखाई हरी झंडी
नगरपालिका में स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ और उद्बोधन के बाद नगरपालिका से स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसे मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने हरी झंडी दिखाई। यह स्वच्छता रैली, स्वच्छता का संदेश देते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंची। जहां नपा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने यहां सफाई का संदेश दिया।