बालाघाट। श्री सांई बाबा की प्रतिमा स्थापना का 19 वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट, मना रहा है। जिसके तहत 12, 13 एवं 14 दिसंबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर गुरूवार को देरशाम श्री सांई बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। बेटियां और महिलाएं 108 कलशो को लेकर शोभायात्रा के साथ निकली। यह शोभायात्रा, मंदिर से प्रारंभ होकर महावीर चौक, मेन रोड, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, आम्बेडकर चौक,  गोंदिया रोड, हनुमान चौक, मेन रोड होते हुए सुभाष चौक, महावीर चौक से वापस मंदिर पहुंची। जहां प्रथम दिन का पूजन किया गया।
उत्सव के द्वितीय दिवस 13 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 5 बजे श्री सांई बाबा की काकड़ आरती, प्रातः 07 बजे अभिषेक, प्रातः 8 बजे से मंदिर परिसर में बने पूजन मंडप में शिर्डी के विद्वान पुरोहित पूरे वैदिक विधि विधान से पूजन करेंगे। जबकि तृतीय दिवस 14 दिसंबर शनिवार को प्रातः 7 बजे से पूजन उपरांत, 56 भोग का नैवेध और आरती पश्चात भंडारे के रूप में महाप्रसाद का वितरण भक्तांे को किया जाएगा। श्री शिवसांई मंदिर के वार्षिकोत्सव के सभी कार्यक्रम, सांई धाम शिर्डी के विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में किया जाएगा।