बालाघाट। भव्य जनसैलाब के साथ गौरीशंकर बिसेन ने भरा नामांकन फार्म
बालाघाट। विधानसभा चुनाव को लेकर बालाघाट सीट में एक अलग ही रोमांच बना हुआ है क्योंकि इस सीट पर लगातार विधायक रहे केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन चुनाव मैदान में है। सोमवार को गौरीशंकर बिसेन द्वारा भव्य नामांकन रैली निकाली गई, जिसमे लोगो का भारी संख्या में जनसैलाब रहा। नामांकन फार्म जमा करने को लेकर यह रैली उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से प्रारंभ हुई जो सर्किट हाउस रोड से हनुमान चौक होते हुए मेन रोड से कालीपुतली चौक अंबेडकर चौक से रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन द्वारा अपना नाम निर्देशन फार्म दाखिल किया गया। आपको बताये कि सोमवार को कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां से वे कार्यकर्ताओं के साथ उत्कृष्ट विद्यालय मैदान आए जहां उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में ऊर्जा का संचार किया तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता को बताया की भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार जनहितैषी सरकार है यह सर्वांगीण विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं ऐसी कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है जो जनता के लिए बहुत लाभप्रद साबित हो रही है। ऐसी सरकार फिर बने इसके लिए पूरी तत्परता से जुड़कर कार्य करना है। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में हुई सभा के दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
जगह-जगह हुआ गौरी भाऊ का स्वागत
नामांकन फार्म दाखिल करने के लिए भाजपा उम्मीदवार द्वारा निकाली गई नामांकन रैली उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस रोड होते हुए हनुमान चौक पहुंची। यहां से मेन रोड होते हुए कालीपुतली चौक गये, लोगों द्वारा फूलमाला पहनाकर गौरीशंकर बिसेन का स्वागत किया गया। जिस प्रकार से इस नामांकन रैली में भाजपा के झंडों के साथ लोगों का हुजूम दिखाई दिया, उससे पूरा माहौल भाजपामय नजर आ रहा था। भाजपा के काफिले को देखने तथा गौरी भाऊ का स्वागत करने नगरवासी उमड़ पड़े।