ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान का नगर परिषद लगा रही पलीता
साफ सुथरी सड़क पर जिम्मेदार लगा रहे झाड़ू
कटंगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान का नगर परिषद कटंगी के जिम्मेदार सीएमओ, अधिकारी, एवं कर्मचारी किस तरह पलीता लगा रहे है शहर में स्पष्ट देखा जा सकता है स्वच्छ भारत अभियान कटंगी नगर परिषद के जिम्मेदारों के लिए महज औपचारिकता ही नजर आया । 1 अक्टूबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से सुबह 10 बजे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की थी इसी तारतम्य में नगर परिषद के जिम्मेदारों ने शहर के बस स्टैंड, जवाहर बाल उद्यान के सामने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया था जो शहरवासियों को औपचारिकता ही नजर आया नगर परिषद का पूरा अमला जिसमे सीएमओ, अधिकारीगण, एवं कर्मचारी शामिल थे स्वच्छता अभियान फ्लेक्स के साथ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित नजर आया। साफ सुथरी रोड पर मजबूरी वश चलाया गया स्वच्छता अभियान फ्लेक्स और फोटो तक ही सीमित रह गया जहां इन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया वहा शहरवासियों को कही भी कचरा नजर नहीं आया, नजर आया तो साफ सुथरी सड़क जो सुबह ही सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ की गई थी अनेक शहरवासियों का कहना था नगर परिषद के इन कर्मचारियों को शहर के गंदे स्थानों पर यह अभियान चलाया जाना था जिससे इन स्थानों की इस अभियान से साफ सफाई हो जाती । जानकारों की माने तो प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर रविवार को शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह अभियान चलाया जाना था लेकिन नगर परिषद के सीएमओ, नगर परिषद अध्यक्ष, और कर्मचारियों ने इस अभियान की मात्र औपचारिकता पूर्ण कर अभियान का इति श्री कर लिया।