लांजी। नवरात्र पर्व की तैयारियां तेज, मूर्तिकार दे रहे प्रतिमाओं को अंतिम स्वरूप
लांजी। 15 अक्टूम्बर से नवरात्रि उत्सव की शुरूआत होने जा रही है इसको लेकर देवी प्रतिमाओं को तैयार करने का काम अंतिम चरण पर चल रहा है, नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई स्थानों पर देवी प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही है। मूर्तिकारों से लेकर मंदिरों तक में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई है, इन दिनों मूर्तिकार पूरी श्रद्धा और मेहनत से मां की मूर्ति को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं। मूर्तिकार किशोर प्रजापति ने बताया कि मूर्ति निर्माण पर महंगाई का असर है मिट्टी की कमी के साथ ही हर तरह के मटेरियल के दाम बढ़ गए हैं, रंग रोगन में परेशानी बढ़ जाती है। नगर में प्रतिमा स्थापना के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही है। सार्वजनिक प्रतिमा स्थापना के लिए पंडालों की साज-सज्जा भी अंतिम दौर में है। भव्य पंडाल के साथ इसे सजाने का काम भी चल रहा है। 3 से 4 दिनों के भीतर ये तैयारियां पूरी हो जाएगी। हालांकि नवरात्रि से पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता भी लग चुकी है जिससे आयोजको को जरूर थोड़े प्रतिबंध के साथ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नवरात्रि उत्सव के तहत देवी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ेगी, इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। लांजी के धर्म स्थलों मां लंजकाई मंदिर, शीतला माता मंदिर, मां काली मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं ग्राम वारी स्थित मां पांढरीपाठ दरबार, बालाजी मंदिर, जंगलों के बीच भाडरासुर मंदिर, कोटेश्वर धाम सहित अन्य धर्मस्थलों पर श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये पहुंचेंगे।
पूरे 9 दिनों के होगे नवरात्र पर्व...
आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना और साधना का पर्व नवरात्रि इस बार तिथि अनुसार पूरे 9 दिन का होगा दसवे दिन दशहरा मनाया जाएगा। पंडित ईश्वरी प्रसाद तिवारी ने बताया कि शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल पक्ष प्रथम यानी 15 अक्टूबर से शुरू होगा अश्विन शुक्ल पक्ष यानी 23 अक्टूबर नवमी तक रहेगा उन्होंने बताया कि पंचांग अनुसार इस बार कोई भी तिथि डबल नहीं है पूरे 9 दिन तक नवरात्र पर्व में पूजन अर्चन और आराधना के साथ दसवें दिन 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। नगर में कई जगह पर मूर्तियों की स्थापना परंपरा अनुसार करने की तैयारियों में समिति में जुटी हुई है।