बालाघाट। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा विगत कुछ वर्षों से कार्य किया जा रहा है लेकिन आज भी शहर के कुछ ऐसे क्षेत्र है जो वर्षों से नगरपालिका प्रशासन के ध्यानाकर्षण का इंतजार कर रहे हैं। इनमें शहर के हृदय स्थल अंबेडकर चौक से 500 मीटर की दूरी पर स्थित कोतवाली कॉलोनी है जहां पर निवासरत लोग पिछले कई वर्षों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बताये कि यहां पिछले 30 वर्षों से कोई पक्की सड़क नहीं बनी है यह कहे कि इस कॉलोनी में आज तक पक्की सड़क नहीं बनाई गई। बरसात के समय में लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, बरसात के समय में इस रोड़ में कई जगह पर पानी भरा रहता है यहां दलदल की स्थिति निर्मित हो जाती है।
बहुतायत होता है आवागमन
इस रोड पर बहुतायत आवागमन होता रहता है यह रोड जो कि डीआईजी कार्यालय के समीप से शुरू होकर आकाशवाणी रोड तक जाती है इसमें अभी तक पक्की रोड नहीं बनाई गई। यही कारण है कि बरसात के दिनों में लोगों को यहां से आवागमन करने सोचना पड़ता है लेकिन जिनके मकान उस रोड से होते हुए लगे हैं उन्हें दिक्कत का सामना करते हुये जाना ही पड़ता है। यहां की समस्या को चाहे वह सड़क की हो या नाली की इन समस्याओं को लोगों द्वारा कई बार रखते हुए नगरपालिका के संज्ञान में लाया गया लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा यहां की समस्याओं का समाधान करने कोई कारगर कदम नहीं उठाए गये।
नगरपालिका में रिपेयरिंग कार्य के लिए एलाट हुई है राशि
बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 दिन पूर्व ही नगरीय क्षेत्रों के रिपेयरिंग कार्य के लिए राशि एलाट की गई है जिसके अंतर्गत बालाघाट नगरपालिका को भी यह राशि मिलने की जानकारी सामने आई है। उसको देखते हुये वार्डवासी जनता की अपेक्षा भी बढ़ गई है, लोगों का कहना है कि सरकार से जब यह राशि आयी है तो कोतवाली कॉलोनी की यह मांग लंबे समय से है उसको देखते हुए इस राशि से कोतवाली कॉलोनी में सड़क और नाली की समस्या का समाधान करने की मांग की जा रही है।
पावर हाउस के तरफ जाने वालों के लिए शॉर्टकट है यह रोड
आपको बताये कि पावर हाउस कालोनी के तरफ बहुत से हॉस्टल है जिनमें छात्राएं अध्ययन करती है तथा उनका स्कूल कॉलेजों के लिए रोजाना ही पैदल आना-जाना करना होता है। वही आकाशवाणी के समीप भी दो हॉस्टल है यदि कोतवाली कॉलोनी होते हुये यह रोड़ बना दी जाती है तो छात्राओं के पैदल आवागमन के लिए यह शॉर्टकट मार्ग होगा। छात्राओं को फेरे से नहीं जाना पड़ेगा तथा इससे छात्राओं को आवागमन करने में बहुत सुविधा होगी।
सड़क का प्रस्ताव डाल दिया गया है - पार्षद कोवाचे
इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद जितेंद्र कोवाचे ने बताया कि यह बात बिल्कुल सही है कोतवाली कालोनी की यह रोड आज तक नहीं बनाई गई है, बरसात के समय में इस सड़क से आवागमन करने बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रोड बहुत ज्यादा जर्जर स्थिति में है इस सड़क का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव नगरपालिका में डाल दिया गया है तथा आगामी समय में होने वाली परिषद की बैठक में इस सड़क की मांग को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा, इसके अलावा लोकनिर्माण विभाग एवं खनिज विभाग में भी इसका प्रस्ताव डाला जा रहा है।