बालाघाट। जिले में नक्सल उन्मूलन में लगी पुलिस के सहयोग के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं की भर्ती पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता के रूप में की गई है। इस भर्ती प्रकिया में चयनित अभ्यर्थियों को बालाघाट के द्वारा मूलभूत प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इस संबंध में बताया कि नक्सल प्रभावित विकासखंडों के मूल निवासियों के लिए आयोजित महत्वकांक्षी भर्ती विशेष सहयोगी दस्ता में चयनित अभ्यर्थियों की व्यवसायिक दक्षता एवं कौशल उन्नयन के लिए रक्षित केंद्र बालाघाट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षार्थियों को आउटडोर क्लासेस में पीटी, योग एवं ड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य संवर्धन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पार्धाओं का आयोजन कर प्रशिक्षार्थियों में टीम भावना व नेतृत्व क्षमता का विकास भी किया जा रहा है।
शासकीय कार्यालयों का कराया जा रहा भ्रमण
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष सहयोगी दस्ता के अभ्यर्थियों को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से परिचर्चा करने के साथ-साथ नियमित इनडोर क्लासेस आयोजित की जा रही है। इनडोर क्लासेस के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदाय कर उनके बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न शासकीय संस्थानों, पुलिस थानों का भ्रमण कराया जा रहा है जिससे कि उनके व्यवहारिक ज्ञान में और भी वृद्धि हो सके।