बालाघाट। पुलिस ने जप्त किए दो बैनर
बालाघाट। नकसल प्रभावित बालाघाअ जिले के बंजारी से लौंगुर के बीच सड़क किनारे नक्सलियों ने बैनर बांधकर सरकार को धमकी दी है। यहां नक्सलियों एक बार फिर से दहशत फैलाने का दुस्साहस करने की कोशिश की है। इस बार नक्सलियों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जंगल में नहीं बल्कि मुख्यालय से लगे बंजारी से उकवा के बीच सड़क किनारे बैनर बांधे है। इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर बैनर को उतारकर जप्त कर लिया है। वहीं नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग शुरु कर दी है।
पुलिस ने दो बैनर किए जप्त
नक्सलियों ने बंजारी से उकवा के बीच सड़क किनारे जंगल में दो नक्सली बैनर बांधे है। जिन्हें पुलिस ने सतर्कता के साथ मौके पहुंचकर दोनों बैनर को जप्त कर लिया है। बता दें बंजारी क्षेत्र जिला मुख्यालय से लगा हुआ है और यह मार्ग बालाघाट-बैहर-कान्हा मुक्की मार्ग होने से इस मार्ग पर बड़ी संख्या में आवागमन भी होता है। जिससे नक्सलियों के बैनर बांधने से दहशत का माहौल निर्मित होने की संभावना भी बड़ गई है। इस क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलियों की मौजूदगी नहीं देखी गई है। ऐसे में उनके द्वारा बैनर को बांधने को पुलिस गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है।
इनका कहना है
बंजारी से उकवा के बीच नक्सलियों ने दो बैनर बांधे है। जिन्हें जप्त कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र में नक्सलियों की तलाशी में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक, बालाघाट