बालाघाट। मध्यप्रदेश एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व आशुतोष चौकसे प्रदेशाध्यक्ष म.प्र. एनएसयूआई, पूर्व एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े एवं बालाघाट जिले के शीर्ष नेतृत्व आलोक मिश्रा जिला प्रभारी कांग्रेस, संजय उइके जिलाध्यक्ष कांग्रेस, राजा सोनी का.जिलाध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा बिसेन प्रदेश महासचिव कांग्रेस, नीतिन भोज एवं एनएसआई के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक की अनुशंषा पर बालाघाट एनएसआई जिलाध्यक्ष सागर कटौते की नियुक्ति की गई, जिसमें आज सर्किर्ट हाउस में बालाघाट जिले के प्रभारी आलोक मिश्रा, श्रीमती पुष्पा बिसेन, प्रदेश महासचिव म.प्र. कांग्रेस, का.जिलाध्यक्ष राजा सोनी के मुख्य आतिथ्य में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का सम्मान किया गया एवं शहर एनएयुआई अध्यक्ष सौरभ चौहान को बालाघाट की जवाबदेही देकर नियुक्ति कर दोनो का सम्मान किया गया और संघठन को मजबूती देने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सागर कटौते ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार 6 वर्षो से छात्र हित की लड़ाई पूर्व एनएसयुआई जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है और आगे भी छात्रों की लड़ाई जारी रहेगी। मेहनत और बेहतर कार्य का ये पुरस्कार है जिसका मैं सभी शीर्ष नेतृत्व एवं हमारी जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस परिवार का आभार करता हु। नई शिक्षा नीति के कुछ नियम छात्र विरोधी एवं बेरोजगारी, छात्रवृत्ति घोटाले के विरोध में एनएसयुआई की रैली निकाली गई एवं कलेक्ट्रेड में छात्रों के साथ धरना देकर ज्ञापन दिया गया।
जिसमे आज बालाघाट जिले के उक्त पदाधिकारियों के अलावा सौरभ लोधी प्रदेश सचिव सेवा दल, रिकाब मिश्रा, गौरव नगपुरे, दीपक जाधव, शुभम गुप्ता, ऋषभ सहारे, अंकित कुथे युथ कांग्रेस नेता, यश शर्मा युथ कांग्रेस ब्लॉग अध्यक्ष, नेहा खान एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष, राज चौके, रिशाल वासनिक, अजय राहंगडाले, अंकित, नेहा, संभव श्रीवास, रोहित नेवारे, सौरभ भूरे, साहील मसुरकर, विनय साकरे, आदित्य एवं अन्य छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।